मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 22ता.बिहार : पटना सिटी में प्रसाद बांटने के दौरान बड़ा हादसा हो गया है. जिसमें दो लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि प्रसाद बांटने के दौरान सिलेंडर लीकेज होने के कारण ब्लास्ट हो गया. जिससे आग की लपटें चारों तरफ फैल गई. प्रसाद वितरण के कारण मौके पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी. जिस कारण आग लगने से अफरा तफरी का माहौल हो गया. देखते ही देखते जो लोग प्रसाद के लिए कतार में खड़े थे, खुद को बचाने के लिए इधर उधर भागने लग गए. हालांकि वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गयामंडी में लगी आग
पटना सिटी चौक थाना क्षेत्र के एशिया के सबसे बड़े मंडी कहे जाने वाले मारुफ गंज मंडी में लगी आग से अफरा तफरी का माहौल हो गया. बिहार राज्य की प्राचीन और प्रसिद्ध मारूफगंज बड़ी देवी जी के निकट चल रहे भंडारा प्रसाद के दौरान गैस सिलेंडर लीकेज होने के कारण आग की लपटे उठने लगी. भीड़भाड़ के बीच अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. वक्त रहते किसी ने मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी.दो लोग झुलस गए स्थानीय लोगों तथा फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग पर काबू पाया. वहीं, स्थानीय थाना के पुलिसकर्मी भी पहुंचे और आग पर नियंत्रण पाया. स्थानीय नागरिक सुनील बंका एवं अनुज शर्मा ने बताया कि इस घटना में दो लोग झुलस गए हैं. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. दूसरी तरफ बड़ी देवी जी मारूफगंज पूजा प्रबंधन समिति के पदाधिकारी संत गोलवारा ने कहा कि यह भंडारा बड़ी देवी जी मारूफगंज प्रबंधन समिति के तत्वाधान में आयोजित नहीं था बल्कि स्थानीय नागरिकों युवकों के द्वारा संचालित किया गया था.