मोतीहारी नगर निगम की महापौर प्रीति कुमारी ने पावन पर्व नवरात्रि की नगर निगम मोतीहारी वासियों को शुभकामनाएँ दी,NGO एवं सफाई कर्मियों को आदेश दी कि नवरात्रि को लेकर सभी पूजा पंडाल और मंदिरो के आस पास सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 22ता.मोतीहारी। मोतीहारी नगर निगम की महापौर प्रीति कुमारी ने पावन पर्व नवरात्रि की नगर निगम मोतीहारी वासियों को शुभकामनाएँ दी। महापौर ने सफ़ाई इंस्पेक्टर, जमादार, NGO एवं सफाई कर्मियों को आदेश दी कि नवरात्रि को लेकर सभी पूजा पंडाल और मंदिरो के आस पास सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
ब्लीचिंग का छिड़काव किया जाये
अत्यधिक धूल वाले क्षेत्र में पानी का छिड़काव आज से लेकर दशमी तक करना सुनिश्चित करें। साफ सफ़ाई में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।