ऑयल मिल के स्थापना को लेकर हुई बैठक

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी दरभंगा, 14 जनवरी, 2026 :-जिलाधिकारी,दरभंगा कौशल कुमार की अध्यक्षता में जिला तेलहन मिशन कमिटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में ऑयल मिल की स्थापना से संबंधित प्राप्त आवेदनों की समीक्षा एवं आगे की कार्यवाही पर विचार-विमर्श करना।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि ऑयल मिल स्थापना के लिए कुल 43 आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्राप्त आवेदनों की निर्धारित मानकों के अनुसार जांच किए जाने के उपरांत 17 आवेदकों को योग्य पाये गए । योग्य पाए गए आवेदनों के संबंध में आवश्यक प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने तथा नियमानुसार आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार ने निर्देश दिया कि ऑयल मिल स्थापना की प्रक्रिया को पारदर्शी एवं समयबद्ध ढंग से पूर्ण करें जिससे जिले में तेलहन उत्पादन को बढ़ावा मिले, स्थानीय स्तर पर मूल्य संवर्धन हो तथा किसानों और उद्यमियों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त हों।
उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का भी निर्देश दिया।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी डॉ.सिद्धार्थ, जिला उद्यान पदाधिकारी नीरज कुमार झा,इंजीनियर श्रीमती निधि कुमारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति को पोस्टमार्टम कराने के बजाये नहर में फेंके जाने के मामले में पटना हाईकोर्ट ने स्वत संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से जवाब तलब किय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *