बसकटवा-कुरूहुल सम्पर्क मार्ग के निर्माण को लेकर जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन।

24
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वर्षों से गड्ढे एंव जर्जर अवस्था मे पड़े सम्पर्क मार्ग पर दो बार ग्रामीणो के धरना-प्रदर्शन के वाबजूद नही हुआ समस्याओ का सामाधान।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी गुरमा,सोनभद्र-चोपन विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पटवध में वर्षों से गढ्ढे एंव जर्जर बसकटवा- कुरूहुल सम्पर्क मार्ग को निर्माण को लेकर बुधवार के दिन सामाजिक चिन्तक आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व मे रहवासियों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अविलंब पटवध स्थित बसकटवा – कुरूहुल/सलखन सम्पर्क मार्ग निर्माण की मांग की है।

सामाजिक चिन्तक आशुतोष गुप्ता का कहना था की इस मार्ग से कुरूहुल एवं करगरा, गुरदह, भभाईच, बघनारी, बेलकप, चिरहुली, रजधन, अदलगंज, कोटिया, गंगटी, पईका के ग्रामों से उक्त रोड पर से लोगो को आवागमन प्रतिदिन नित्य होता है जिनमें दो पहिया वाहन से लेकर चार पहिया वाहन से लेकर चारपहिया एवं विद्यालय की बसों का आवागमन होता है कितु उक्त मार्ग के कुछ हिस्सो मे सड़क पानी से भरे गड्ढे में तब्दील हो चुकी है, जिस पर पैदल चलने वालों को कमर तक पानी तथा बाईक सवारों को पहिये डूब जा रहा है और किचड़ युक्त पानी में से पार हो रहे है। उक्त स्थान पर प्रतिदिन दुर्घटनायें भी हो रही है तथा कई बार ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण हेतु पानी में बैठकर धरना-प्रदर्शन भी किया गया परन्तु किसी को उपरोक्त किचड युक्त जमे जलजमाव रोड की सुधि नहीं हुई। जिससे लगभग 13-14 गावों की जनता आवागमन के दुर्दशा के शिकार हो रहे है। लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार द्वारा तीन माह पूर्व खानापुर्ती कर मार्ग की मरम्मत कराया गया था कितु वह पहले ही बरसात मे धराशाई हो गया। जनहित में सी०सी० रोड एवं बगल में कवर्ड नाली का निर्माण कराया जाना अत्यन्त आवश्यक हो गया है।

मुख्यमंत्री के दौरा पर लोगों की नजर.! अवैध परमिट धंधे में लिप्त लोगों के बड़े सिंडिकेट का खुलासा हो.! भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के संपत्तियों की CBI-IB से जांच हो.!

जिला पंचायत सदस्य-पटवध सुनील सिंह गोंड का कहना था की दिनांक 05.03.2024 को तथा 31.08.2024 को सड़क पर उतर कर अपना विरोध किया गया। दिनांक 31.08.2024 को विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रभारी निरीक्षक चोपन एंव व खण्ड विकास अधिकारी चोपन मौके पर पहुँच कर ग्रामीणों को आश्वस्त किये कि 48 -72 घण्टे में सड़क पर जमा पानी का निकासी की व्यवस्था कर दी जाएगी परन्तु ऐसा नही हुआ सैकडो बार बार-बार संबधित लोक निर्माण विभाग को अवगत कराने के वाबजूद समस्याओ का सामाधान नही हो रहा है। जिससे ग्रामीण एंव मार्ग पर आवगमन करने वालो मे गहरा आक्रोश व्याप्त है। इस मौके पर अश्वनी कुमार, शिवमूरत गुप्ता,राजू साहनी, राहुल यादव, सुनील साहनी, शिवकुमार केवट, रमाशंकर मिश्रा, पवन अग्रवाल, बबलू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।