सरदार पटेल की विरासत पर सेमिनार व वाद-विवाद प्रतियोगिता का होगा आयोजन-प्रभारी मंत्री रवीन्द्र जायसवाल 

Media House सोनभद्र-राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग, उ0प्र0/ प्रभारी मंत्री जनपद सोनभद्र रवीन्द्र जायसवाल जी ने आज सर्किट हाउस चुर्क में पत्रकार बन्धुओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। वार्ता के दौरान मा0 प्रभारी मंत्री जी ने बताया कि इस वर्ष सरदार वल्लभभाई पटेल, जिन्हें भारत के लौह पुरुष के रूप में याद किया जाता है, की 150वीं जयन्ती का महत्वपूर्ण अवसर है। एक दूरदर्शी राजनेता और राष्ट्रीय एकता के निर्माता, सरदार वल्लभभाई पटेल ने स्वतंत्रता के बाद 560 से अधिक रियासतों को एक राष्ट्र में एकीकृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया गया है। उनकी चिरस्थायी विरासत का सम्मान करने और एकता, देशभक्ति और सेवा, उनके आदर्शों को सुदृढ़ करने के लिए, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पूरे देश में सरदार जी की 150वीं समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्र के प्रति योगदान के सम्बन्ध में सभी नागरिकों व विशेषकर युवाओं में जागरुकता बढ़ाने के लिए पदयात्रा तथा कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित की जा रही है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित किए जाने वाले सरदार जी की 150वीं एक भारत आत्मनिर्भर भारत अभियान के सम्बन्ध में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। एकता मार्च एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन व राष्ट्रीय एकता के प्रति सामूहिक संकल्प का प्रतीक है और एक मजबूत और एकजुट भारत के निर्माण में सरदार वल्लभ भाई पटेल के दृष्टिकोण को प्रदर्शित करता है। यह मा० प्रधानमंत्री जी के विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को भी प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि 30 अक्टूबर,2025 की सायं को सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के प्रतिमा पर प्रकाश व्यवस्था करने के साथ ही विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित भी किये जाये। स्वच्छता अभियान, स्वदेशी मेले, नशा मुक्ति अभियान, सरदार पटेल की विरासत पर सेमिनार व वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आदि आयोजित की जाये। जनपद स्तर पर आयोजित की जाने वाली पद यात्रा का नेतृत्व सांसद/ विधान सभा/विधान परिषद् के सदस्यों के नेतृत्व में किया जाएगा।

कुकर फटने से 8 साल की बच्ची गम्भीर रूप से जख्मी

इसी प्र्रकार से जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने पत्रकार बन्धुगणों को अवगत कराया कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती दिनांक 31 अक्टूबर, 2025 के अवसर पर जनपद सोनभद्र के डायट परिसर से पद यात्रा रैली निकाली जायेगी। इस दौरान वाद-विवाद प्रतियोगिता, रंगोली व चित्रकला तैयार की जायेगी, कलेक्ट्रेट व विकास भवन में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम करने के साथ ही ओ0डी0ओ0पी0 व स्वदेशी मेला का आयोजन भी की जायेगी। उक्त पदयात्रा में आवश्यक सहयोग माई भारत के जिला युवा अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। माई भारत पोर्टल के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं का पंजीकरण कराते हुए निबन्ध प्रतियोगिताएं/पॉडकास्ट/प्रश्नोतरियों व राष्ट्रीय रील प्रतियोगिताओं आदि का आयोजन शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार कराया जाये।

जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रर्मों को माई भारत पोर्टल पर अपलोड किया जाए। जनपद स्तर पर आयोजित की जाने वाली पद यात्रा में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय नेता, युवा प्रतिनिधि एवं स्वयंसेवक तथा मंगल दल के सदस्यों तथा स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को सम्मिलित किया जाये। वार्ता के दौरान विधायक सदर भूपेश चाौबे, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता, उ0प्र0 अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग के उपाध्याक्ष जीत सिंह खरवार,  पूर्व सांसद रामसकल, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) वागीश कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) रोहित यादव, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश चन्द्र, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रूबी प्रसाद, संजीव तिवारी, पत्रकार बन्धुगण सहित  जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *