विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन टीवी पर मोदी का दिखाया गया संदेश

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी सोनभद्र-विकसित भारत संकल्प यात्रा आज रावर्टसगंज विकास खण्ड चोपन मण्डल के महुवांव कला व पइका ग्राम पंचायत में पहुंचीं जहाँ वैन टीवी पर मोदी का संदेश व संकल्प दिखाया गया । संकल्प यात्रा की अध्यक्षता ग्राम प्रधान महुवांव कला रामाश्रय भारती व पइका में विजय मौर्या नें किया ।संकल्प यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख सदर अजीत रावत नें उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में गांव गरीब और किसानों के साथ साथ सभी पात्रों को बिजली, शुद्ध आरो का पानी, आयुष्मान योजना के अन्तर्गत पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा, सौभाग्य योजना के अन्तर्गत बिजली कनेक्शन, आवास, किसान सम्मान निधि, के साथ अन्य योजनाओं को पात्रता के आधार पर बीना भेदभाव के दिया जा रहा है ।विशिष्ट अतिथि के रूप में मण्डल अध्यक्ष चोपन सुनील सिंह व संयोजक तेजवन्त पाण्डेय व पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजेश अग्रहरी ने भी सम्बोधन करते हुए कहा कि 2014 के बाद देश तेजी से तरक्की के सभी मोर्चों पर आगे बढ़ रहा है और नागरिकों का जीवन खुशहाल हो रहा है। यात्रा के दौरान विकास खण्ड कार्यालय के तमाम विभागों के कर्मचारी स्टाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उसे दुर करने काम किया गया। कार्यक्रम में लाभार्थी पात्रों को प्रमाण व स्वीकृत पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व जिला कोषाध्यक्ष परशुराम केशरी, पूर्व जिला मंत्री मुरली दत्त पाठक , मण्डल उपाध्यक्ष संदीप पाण्डेय, मण्डल मंत्री सत्यदेव पाण्डेय, किसान मोर्चा अध्यक्ष नित्यानंद दुबे, आइटी प्रमुख विकाश सिंह छोटकु, अनुसूचित मोर्चा मण्डल मंत्री श्यामसुन्दर भारती इत्यादि कार्यकर्ता व सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री विकास चौबे ने किया ।

बी0आर0सी0 प्रांगण में मतदाता जागरूकता अभियान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *