कटिहार में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, मां-बेटी और बेटे की गला रेतकर हत्या

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 2ता.कटिहार। जिले से आ रही है जहां ट्रिपल मर्डर की घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना कदवा प्रखंड के बलिया बिलोन थाना क्षेत्र के सीहपुर में हुई है। जहां घर में घुसकर मां, बेटी और बेटे की गला काटकर हत्या कर दी गयी है। इस हत्याकांड को किसने अंजाम दिया इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है और ना ही घटना के कारणों का पता चल पाया है। बताया जाता है कि जब तीनों घर में सोए हुए थे तभी अपराधियों ने तीनों की निर्मम हत्या कर मौके से फरार हो गये। मृतका के पति बिहार से बाहर रहते हैं। वहां रहकर काम धंधा करते है और घर पर पत्नी और बच्चे के लिए पैसा भेजा करते हैं। इस घटना की सूचना पति को दी गयी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौके पर पहुंचे SDPO बारसोई पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम नाथ राम ने बताया कि महिला के शव पर ज्वलनशील पदार्थ का दुर्गंध आ रहा है। माचिस और धारदार हथियार के साथ-साथ हत्यारे ने बहुत सारे साक्ष्य को घटनास्थल पर छोड़ा है। प्रारंभिक जांच जारी है कि हत्यारा कौन और किस वजह से हत्या की गई इसका पता लगाया जा रहा है।

एसएसबी ने बाह्य रोगी विभाग शिविर का किया आयोजन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *