सांसद प्रतिनिधि दामोदर गाढीया ने प्रेस कांफ्रेंस कर सभी पत्रकारों को किए सम्मानित

मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी सीतामढ़ी ।। सीतामढ़ी के बैरगनिया प्रखंड क्षेत्र के विकास के लिए शिवहर सांसद. लवली आनंद को देने के लिए विभिन्न मांगों की सूची स्थानीय सांसद प्रतिनिधि दामोदर गाडिया द्वारा गुरुवार को एक निजी विवाह भवन में आयोजित मिडिया संवाद और सम्मान समारोह में प्रस्तुत किया गया l माँगों में मुख्य रूप से स्थानीय रेल्वे स्टेशन को अमृत भारत योजना से जोड़ने, कटरा कामाख्या एक्स्प्रेस, रक्सौल जोगबनी एक्स्प्रेस, अन्त्योदय और सद्भावना एक्स्प्रेस व श्रावणी मेला एक्स्प्रेस का ठहराव करने सहित आनंद विहार से रक्सौल तक चलने वाली सत्याग्रह एक्स्प्रेस को सीतामढ़ी तक चलने की व्यवस्था करने की माँग पत्र तैयार किया गया l इसके अतिरिक्त सुगौली दानापुर इंटरसिटी एक्स्प्रेस की कोच की संख्या बढ़ाने या इस ट्रेन के आधे घंटे बाद एक और इंटरसिटी ट्रेन चलाने की माँग शामिल हैं l साथ ही, यहाँ रेफरल अस्पताल और अनुमंडल बनाने का निवेदन सांसद महोदया से किया गया l मालूम हो कि दामोदर जी यह माँग पत्र दिल्ली जाकर सांसद महोदया को देंगे l मौके पर पत्रकार राजकपूर जी, विश्वनाथ चौधरी जी, प्रो डॉ नरेश जी, बाबुल जी, इमरान जी, रामबालक जी, रवि सोनी जी सहित अन्य को सम्मानित किया गया l मौके पर सुपी सांसद प्रतिनिधि रवीन्द्र सिंह, मोहन सिंह, पूनम पटेल, गोपाल टीबरेवाल, राजेश गुप्ता, अभय पाठक, रमेश कसेरा, अनिल आजाद, दीपक गाडिया सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे l