नन्दी इकावो एग्रो ने चलाया संगम क्षेत्र में स्वच्छता अभियान

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी महाकुम्भ नगर-संगमनगरी प्रयागराज में विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक आयोजन महाकुंभ-2025 में भाग लेने के लिए देश-दुनिया से करोड़ों श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम जारी है! सभी माँ गंगा-यमुना-सरस्वती की पावन त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं! इस बीच संगम क्षेत्र में स्थित घाटों को स्वच्छ-सुन्दर बनाए रखने के लिए नन्दी एग्रो डेली प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ अभिषेक गुप्ता ने क्लीनलीनेस ड्राइव की पहल की है!

उन्होंने बताया कि संगम क्षेत्र में विभिन्न घाटों पर प्रतिदिन करोड़ों श्रद्धालु देश के कोने-कोने से स्नान के लिए आ रहे हैं! केन्द्र और प्रदेश सरकार ने स्वच्छ “कुंभ-सुरक्षित कुंभ” का आवाहन किया है! लाखों स्वच्छता कर्मी इस संकल्प को पूरा करने में दिन-रात जुटे हुए है!

ऐसे में हमने भी एक जिम्मेदार उद्योग समूह के रूप में अपने सामाजिक दायित्व के निर्वहन का प्रयास किया है! हमने अपने सभी कर्मचारियों के लिए दो दिन का विशेष अवकाश भी घोषित किया है और उन्हें इस अभियान का हिस्सा बनने को कहा है!     स्वच्छता अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी सम्मिलित हुए! उन्होंने इकावो के कर्मचारियों एवं वॉलेंटियर्स के साथ संगम घाटों की सफाई में हाथ बटाया!

मंत्री नन्दी ने कहा कि- “देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदैव प्रत्येक भारतवासी को स्वच्छता को जीवन का मिशन बनाने का आग्रह किया है! आज उन्हीं की प्रेरणा से स्वच्छता एक जनअभियान का रूप ले चुका है! प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में महाकुम्भ-2025 के आयोजन ने स्वच्छता और सुविधा के अनेक मानक स्थापित किये हैं! इकावो एग्रो का यह प्रयास बेहद सराहनीय है! प्रत्येक संस्था और व्यक्ति को अपने सामाजिक दायित्व के प्रति सजग होना चाहिए! इकावो की यह पहल इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है!”

महाकुम्भ 2025-सर्जिकल, डायग्नोस्टिक टूल्स और रोगी की देखभाल से संबंधित सभी सुविधाएं मौजूद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *