ख्वाब फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित कुशवाहा ने दिया मानवता का मिशाल

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 24ता.मोतीहारी l ख्वाब फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित कुशवाहा ने रक्तदान कर एक जरूतमंद की जान बचाया। देर रात फोन आया कि एक सीरियस मरीज को खून की जरूरत है। फिर क्या था अमित कुशवाहा तुरंत रहमानिया स्थित ब्लड बैंक पहुंच अपना लगातार 8 वीं रक्तदान कर मानवता का मिशाल दिया और मरीज की जान बचाया। बताते चले कि अमित कुशवाहा स्थानीय ब्लड डोनर समूह के सक्रिय सदस्य है। जब किसी ऐसे व्यक्ति को खून की जरूरत होती है जिसका कोई नही होता तो अमित कुशवाहा अपने टीम सदस्यों के मदद से रक्त की व्यवस्था करते है। वही ख्वाब फाउंडेशन के चेयरमैन मुन्ना कुमार ने अमित कुशवाहा को इस महान कार्य के लिए हौसला अफजाई किया तो वही जिला अध्यक्ष नीतीश कुमार ने सबको रक्तदान हेतु अपना संदेश दिया। ख्वाब फाउंडेशन शिक्षा ,युवा सशक्तिकरण के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी योगदान लगातार 12 वर्षों से कर रही है।

बेहतर पढ़ाई व्यवस्था से सक्षम व जिम्मेदार नागरिक तैयार कर रहे शांति कन्या जैसे सरकारी स्कूल:गरिमा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *