अमेरिकी वैज्ञानिक संस्था NOAA के ओशन एक्प्लोरेशन ने अलास्का के तट के पास समंदर के अंदर सोने का गोला (Golden Orb) देखा

मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी 28ता.अमेरिकी वैज्ञानिक संस्था NOAA के ओशन एक्प्लोरेशन ने अलास्का के तट के पास समंदर के अंदर सोने का गोला (Golden Orb) देखा. ये थोड़ा चौकार था. साथ ही इसके एक तरफ छेद था. इस गोल्डन गोले को खोजा NOAA के रिमोटली ऑपरेटेड अंडरवाटर व्हीकल (ROV) ने तो ऊपर जहाज़ पर बैठे वैज्ञानिक इसे देखा हैरान रह गए.

यह गोल्डन गोला अपनी पथरीली सतह से बेहद मजबूती से जकड़ा हुआ था. इसे निकालने के लिए रोबोटिक व्हीकल ने पहले वैक्यूम आर्म आगे बढ़ाया. फिर गोले को एक तरफ से तोड़ा. तब जाकर वह वैक्यूम आर्म में अंदर गया. यह गोल्डन गोला करीब 4 इंच लंबाई-चौड़ाई और ऊंचाई का था. जिसमें एक तरफ छेद था.

भारत का सेंट किट्स और नेविस के साथ एमओयू

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *