सीएसपी संचालक से हुए पांच लाख रुपए के लूटकांड मामले में शनिवार को जिला SIT की टीम ने खुलासा कर दिया

मीडिया हाउस 12ता.समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के एएनडी कॉलेज के पास पिछले दिनों सीएसपी संचालक से हुए पांच लाख रुपए के लूटकांड मामले में शनिवार को जिला SIT की टीम ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने रंजन महतो नामक एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो पटोरी थाने का टॉप टेन अपराधी बताया जा रहा है। इस अपराधी के पास से एक देसी कट्टा के अलावा गांजा और दो मोबाइल भी बरामद किया गया है। अपराधी की गिरफ्तारी से पटोरी अनुमंडल क्षेत्र में हुए कई लूटकांडों का खुलासा हो गया है। पटोरी के डीएसपी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि रंजन महतो के ही गिरोह के सदस्यों ने ही पटोरी के अलावा मोहिउद्दीन नगर, घटहो में लूट की घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि पटोरी अनुमंडल क्षेत्र में 10 अक्टूबर को हलई में एक बैंक लूट की घटना हुई थी, जबकि 30 अक्टूबर को एएन डी कॉलेज के पास पीएनबी बैंक के सीएसपी से लूट का मामला सामने आया था।वहीं 5 नवंबर को हलई ओपी क्षेत्र में SBI के CSP से करीब डेढ़ लाख रुपए लूट की बात सामने आई थी। इसके अलावा 7 नवंबर को एक शिक्षिका से भी लूट का मामला प्रकाश में आया था। इन सभी लूट की घटनाओं को एक ही आपराधिक गिरोह द्वारा अंजाम दिया गया था। पूर्व में कुछ कांडों में इस गिरोह के दो अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जबकि मेघनाथ ने पिछले दिनों कोर्ट में सरेंडर भी किया था। इस बीच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर माधो वार्ड 15 से रंजय महतो को गिरफ्तार किया। रंजन महतो ने पूछताछ के दौरान इस इलाके में हाल के दिनों में हुई लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए लूट में शामिल अन्य बदमाशों का भी नाम बताया है। डीएसपी ने बताया कि एक ही गिरोह द्वारा लगातार लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। पटोरी के DSP रविशंकर प्रसाद ने बताया कि रंजय महतो को बहरहाल 21 अक्टूबर को एएनडी कॉलेज के पास पीएनबी बैंक के सीएसपी में हुई लूट मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में जेल भेजा जा रहा है। इसके अलावा अन्य कांडों में इन्हें रिमांड किया जाएगा।

16-18 अक्टूबर तक जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का होगा आयोजन,11-14 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं बच्चे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *