इंटरस्तरीय विद्यालय परिसर में रविवार सुबह एक विवाहिता की गला में दुपट्टा बांधकर व सिर में छड़ घोंपकर हत्या कर दी गई

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 15ता.भागलपुर। भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के कौवाकोली-नाथनगर स्टेशन रोड स्थित सुखराज राज्य इंटरस्तरीय विद्यालय परिसर में रविवार सुबह एक विवाहिता की गला में दुपट्टा बांधकर व सिर में छड़ घोंपकर हत्या कर दी गई। सुबह टहलने निकले लोगों ने शव देखकर स्थानीय थाना को सूचना दी। कयास यह भी लगाया जा रहा है कि महिला की हत्या कहीं और की गई होगी और शव को यहां लाकर फेंका गया। महिला की अबतक पहचान नहीं हो पाई। इलाके में यह भी चर्चा है कि महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई।वहीं सूचना मिलते ही नाथनगर थानाध्यक्ष मो.महताब खान सदल बल मौके पर पहुंचे। महिला दारोगा दिव्या कुमारी को भी जांच के लिए बुलाया गया। फिर थानाध्यक्ष ने एफएसल और डॉग स्क्वायड को भी जांच के लिए बुलाया। एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम ने पूरे स्कूल परिसर की जांच की और घटनास्थल से महिला दारोगा की मदद से मृत महिला के कुछ कपड़े और ब्लड सैंपल को कलेक्ट किया। थानाध्यक्ष मो.महताब खान ने बताया कि महिला के शव के पहचान की कोशिश की जा रही है।मामले में सिटी एसपी अमित रंजन ने कहा कि अज्ञात महिला की हत्या की बात सामने आई है। महिला के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या कैसे हुई इसका पता चल पाएगा। नाथनगर थानाध्यक्ष को घटना के खुलासे के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के लिए कहा गया है। जिन लोगों की घटना में संलिप्ता पाई जाएगी उन्हे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा