एक हजार अवर निरीक्षक बनेंगे इंस्पेक्टर

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 12ता.पटना (बिहार)। बिहार पुलिस के करीब 1000 पुलिस अवर निरीक्षक(दारोगा) को जल्द ही इंस्पेक्टर रैंक में उच्चतर प्रभार दिया जाएगा। इसके लिए दरोगा की वरीयता सूची तैयार कर ली गई है। तीन दिनों तक पुलिस पदाधिकारी से इस पर आपत्ति मांगी गई है। इसके बाद दरोगा से इंस्पेक्टर रैंक में उच्चतर प्रभार का आदेश निर्गत कर दिया जाएगा। पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2009 बैंच में अलग-अलग चरणों में दरोगा बहाली के पूर्णांकों में अंतर होने के कारण इंस्पेक्टर पद का उच्चतर प्रभाव देने में देरी हो रही है। इसके कारण वरीयता सूची भी संशोधित कर दोबारा जारी की गई है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे