टेली लॉ योजना व राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर जागरूकता का आयोजन

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 24ता.मोतिहारी। प्रखण्ड सुगौली, आगामी 9 दिसम्बर को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता एवं टेली लॉ कानूनी सलाह योजना को लेकर प्रखण्ड के छोटा बंगरा, सरहरी, छागराहाँ सहित अन्य गांव में सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश कुमार गुप्ता के द्वारा विधिक जागरूकता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता टिकाकर्मी प्रवीण कुमार ने किया। ग्रामीणों को जागरूक करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश कुमार गुप्ता ने राष्ट्रीय लोक अदालत तथा न्याय विभाग द्वारा चलाईं जा रही टेली लॉ कानूनी सलाह योजना से मिलने वाली लाभ के बारे में जानकारी दी। ग्रामीणों को जागरूक करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता श्री गुप्ता ने कहा कि दिसम्बर माह में व्यवहार न्यायालय परिसर मोतिहारी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होना है, आप सभी सुलह योग्य आपराधिक (ग्राम कचहरी से सुल्हनिये मामले सहित), राजस्व, दीवानी, मोटर वाहन दुर्घटना दावा, बैंक ऋण, वन संबंधित वाद, माप तौल संबंधित वाद, श्रमिक वाद, भूअर्जन वाद, पारिवारिक विवाद एवं अन्य सभी प्रकार के सुलहनये वादों का निस्तारण आपसी सद्भाव व सहमती से करा सकते है। सामाजिक कार्यकर्ता गुप्ता ने कहा कि जो लोग राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने पुराने व लम्बित वाद का निस्तारण आपसी सद्भाव व सहमति से कराना चाहते हैं, वे समय पूर्व, सिविल कोर्ट परिसर स्थित लोक अदालत कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं। सामाजिक कार्यकर्ता गुप्ता ने कहा कि सरकार एवं न्यायालय के द्वारा लोगों की भलाई के लिये, समय समय पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता हैं। आप सभी लोग इस आगामी लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत से लाभ उठायें एवं अपने पास पड़ोस के लोगो को भी लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें। वही न्याय विभाग द्वारा संचालित टेली लॉ योजना के बारे में उन्होंने बताया कि देश का कोई भी नागरिक, टेली लॉ योजना अंतर्गत घर बैठे वरिष्ठ वकीलों से टेलीफोनिक व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दहेज, पारिवारिक विवाद, तलाक, घरेलू हिंसा, महिला, बच्चों व वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण, कार्यस्थल पर लैंगिग उत्पीड़न, यौन दुर्व्यवहार, छेड़छाड़, जमीन जायदाद व संपति का अधिकार, महिला पुरूष के समान मजदूरी, मातृत्व लाभ, लिंग जाँच व भ्रूण हत्या रोकथाम, बाल विवाह रोकथाम, बाल श्रम, बाल मजदूरी, बाल अधिकार, एफआईआर लिखवाने और जमानत मिलने की प्रकिया, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के प्रति अत्यचार और पुननिर्वास जैसे मामलों में हमसे संपर्क कर निःशुल्क कानूनी सलाह व सहायता ले सकते हैं। मौके पर लाईची देवी, ममता देवी, मधु कुमारी, राजु कुमार, अनिता देवी सहित अन्य उपस्थित थे।

लालू यादव के बेटा नहीं होते तो तेजस्वी को कोई नहीं पूछता:- प्रशांत किशोर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *