समर्थ उत्तर प्रदेश-विजन डॉक्यूमेंट के निर्माण हेतु मीडिया संगोष्ठी का आयोजन

Media House सोनभद्र-शासन की मंशा के अनुसार ‘‘समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश /2047’’ की अवधारणा को साकार करने की दिशा में जनपद के विजन डॉक्यूमेंट व समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश शताब्दी संकल्प /2047 के अन्तर्गत क्यूआर कोड को स्कैन कर अपने सुझाव प्रेषित करने हेतु मीडिया संगोष्ठी का आयोजन विधायक सदर भूपेश चैबे, जिलाधिकारी बी एन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, जिलाध्यक्ष भाजपा नन्दलाल गुप्ता, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रूबी प्रसाद की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया,

इस अवसर पर विधायक सदर भूपेश चैबे ने उपस्थित मीडिया बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शी पहल विकसित भारत/2047 के द्वारा भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र के रूप मे स्थापित करने की दिशा में विकसित भारत/2047 की अवधारणा को साकार करने हेतु मुख्यमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक एक विकसित राज्य बनाने का संकल्प लिया गया है। उक्त के क्रम में जनपद सोनभद्र में समाज विकास, आर्थिक विकास, संस्कृति की पुनर्जागरण, संस्कृतिक पुनर्जागरण, कृषि एवं सम्बद्ध सेक्टर, पुश धन संरक्षण सेक्टर, औद्योगिक विकास सेक्टर, पर्यटन सेक्टर में अपने सुझाव क्यूआर कोड को स्कैन करके अपलोड करें। आप द्वारा दिये गये सुझाव जनपद, प्रदेश और देश को विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेंगें और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के अवधारणा-2047 तक विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश को मजबूत बनायेंगें।

इस दौरान जिलाधिकारी बी एन सिंह ने कहा कि विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की अवधारणा को मजबूत करने हेतु मीडिया बन्धु अपने महत्वपूर्ण सुझाव क्यू0आर0 कोड को स्कैन करके दें, जिससे कि दिये गये सुझाव पर डेवलपमेन्ट के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य हो सकें। उन्होंने कहाकि सरकार द्वारा 12 सेक्टर चिन्हित किये गये हैं, जिन सेक्टरों में सभी के महत्वपूर्ण सुझाव मांगे गये हैं, जिनमें पर्यटन सेक्टर, नगर एवं ग्राम्य विकास सेक्टर, अवस्थापना सेक्टर, संतुलित विकास सेक्टर, समाज कल्याण सेक्टर, स्वास्थ्य केक्टर और शिक्षा सेक्टर प्रमुख है, सुरक्षा एवं सुशासन सेक्टर भी हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाये, सीएसआर मद के माध्यम से औद्योगिक प्रतिष्ठानों के बगल बसे गांवों को शत-प्रतिशत विकसित करने का कार्य किया जाये, उन्होंने कहा कि सलखन फासिल्स पार्क को यूनेस्को की साइड पर दर्ज होने पर जनपद का नाम देश ही नहीं विश्व स्तर पर जनपद की पहचान होगी।

सीएसआर के तहत बिना नाली निर्माण के ठेकेदार गायब खैरटिया में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता सहित जनपद के प्रबुद्धजन, मीडिया बन्धुओं ने जनपद के विकास की संभावनाओं व विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश पर आधारित कार्यशाला में अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा किये। इस मौके पर समाचार पत्रों/इलेक्ट्रानिक मीडिया के चीफ ब्यूरो, जिला संवाददाता, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संत पाल वर्मा, अपर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी जय सिंह, के एन उपाध्याय, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, सूर्य प्रकाश सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *