मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वालंबन कार्यक्रम का आयोजन

कृपा शंकर पांडेय,ओबरा- मिशन शक्ति (नारी सुरक्षा , सम्मान एवं स्वालंबन) के अन्तर्गत डाॅ चारु द्विवेदी (सीओ लाइन /नोडल अधिकारी मिशन शक्ति सोनभद्र) की अध्यक्षता में हर्ष पाण्डेय (सीओ ओबरा- सोनभद्र), वी के चैरसियाॅ (एसएचओ ओबरा) एवं ओबरा के समस्त सम्मानित पत्रकार बन्धुओं एवं अभिभवको की उपस्थिति में सशक्त नारी – समृद्ध प्रदेश कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वामी सत्यानन्द सरस्वती सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल ओबरा मे विद्यालय की प्रधानाचार्या संध्या गिरि की उपस्थिति में नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालंबन कार्याक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों ( सांस्कृतिक कार्याक्रम ,लधु फिल्म एवं दौड ) का आयोजन किया गया । डाॅ चारु द्विवेदी (सी0ओ0 लाइन/नोडल अधिकारी मिशन शक्ति सोनभद्र) के द्वारा उपस्थित छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रेरित एवं उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम के अन्त में हर्ष पाण्डेय (सीओ ओबरा-सोनभद्र) ने अपने अभिभाषण के द्वारा नारी शक्ति के विभिन्न पहलुओ पर चर्चा कि एवं कार्यक्रम के समापन की धोषणा की । कार्याक्रम में श्री रमेश यादव , विकास सिंह , रामनिवास तोमर एवं दुर्गावाती , अंजु गुप्ता , रचना, अम्बिका , पियम्बदा ,पुनम ,नेहा , राकेश कुमार , प्रभाकर यादव , रमेश प्रसाद , सुभाषु पाठक ,अरूणि , रितेश एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।










