ओवर लोडिंग व गलत नम्बर प्लेट वालों पर गाड़ियों की जाये कार्यवाही-जिलाधिकारी

Media House सोनभद्र-जिलाधिकारी बी एन सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सड़क सुरक्षा माह सम्बन्धी समन्वय बैठक की, इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सबसे पहले सरकारी कार्मिकों से यातायात नियमों का पालन कराने के साथ ही जिले में अभियान चलाकर यातायात नियमों की जानकारी लोगों को दी जाये। इस दौरान उन्होंने अधिशासी अभियन्ता जल निगम व उपसा के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद क्षेत्र में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर बने ओवरब्रिज के दोनों तरफ बनी सड़कों की मरम्मत का कार्य गुणवत्ता पूर्ण तरीके से जल निगम व उपसा द्वारा सुनिश्चित किया जाये,

उन्होंने उपसा के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि जल निगम द्वारा सड़क की मरम्मत का कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ नहीं किया जाता तो इनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की कार्यवाही उपसा द्वारा करायी जाये, इस दौरान उन्होंने उपसा के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि फ्लाईओवर पर लगायी गयी लाईटों के न जलने की शिकायत प्राप्त होती है, फ्लाईओवर की लगी लाईंटें नियमित रूप से जले एवं सड़कों के किनारे टेबल टैप, साईनेज बोर्ड लगाये जाये, जिससे कि होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आ सकें। टोल प्लाजा पर अनावश्यक तरीके से लोगांे को परेशान न किया जाये, एम्बुलेंस अति आवश्यक सेवाओं हेतु टोल प्लाजा पर एक लेन निश्चित किया जाये, जिससे कि तत्काल आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग निकल सकें, इस दौरान उन्होंने एआरटीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि ओवर लोडिंग व गलत तरीके से नम्बर प्लेट लगाकर गाड़ियों का संचालन करने वाले के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जाये और इस तरह की कार्यवाही में संलिप्त ड्राइवरों जिनके वाहनों का चालान 5 बार से अधिक हो गया है, उनके लाईसेंस निरस्त करने की भी कार्यवाही की जाये और उनकी सूची को जनपद स्तर पर सार्वजनिक की जाये, और उन वाहनों पर अधिक जुर्माना भी लगाया जाये। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग अनपरा विण्ढमगंज, दुद्धी, हाथीनाला मार्ग पर पड़ने वाले गढ्ढों की मरम्मत करने हेतु अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय राजमार्ग को निर्देशित किये, उन्होंने कहा कि सड़कों पर गढ्ढे हो जाने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

जल जीवन मिशन के अन्तर्गत निर्माणाधीन परियोजनाओं के अवशेष कार्यों को शीघ्र करें पूर्ण, विरूद्ध होगी कार्यवाही-जिलाधिकारी

राष्ट्रीय राज मार्ग पर सड़कों पर पड़ने वाले गढ्ढों की मरम्मत का कार्य विशेष अभियान चलाकर सुनिश्चित कराया जाये, इस दौरान उन्होंने अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड को निर्देशित करते हुए कहा कि बरसात के मौसम में जिन भी सड़कों गढ्ढ्ें हुए हैं, उन गढ्ढों के मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाये, इस कार्य में शिथिलता न बरती जाये, इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से ट्रामा सेन्टर के सम्बन्ध में जानकारी ली तो सम्बन्धित अधिकारी द्वारा बताया गया कि ट्रामा सेन्टर 20 बेड का, मेडिकल कालेज के एल-2 हास्पिटल के पास शीघ्र ही प्रारंभ हो जायेगा, जिसमें दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तत्काल ईलाज की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़कों पर अवैध तरीके से भस्सी, गिट्टी, गिराने वाले वाहनों के विरूद्ध भी चालान करने की कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि दो चक्का वाहनों का संचालन हेलमेट के साथ व चार चक्के वाहनों का परिवहन शीटटबेल्ट के साथ कराया जाये, स्कूलों में वाद-विवाद प्रतियोगिता, ड्राइविंग लाईसेंस चेकिंग, यातायात दुर्घटना बचाव जागरूकता, हेलमेट की अनिवार्यता, दुर्घटना बहुल्य क्षेत्रों में रोड संकेतकों की स्थापना, गढ्ढामुक्त सड़क की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। सड़क सुरक्षा सम्बन्धी बैनर, पोस्टर, होर्डिंग के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये।

जिलाधिकारी ने समन्वय बैठक के दौरान अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी अधिकारीगण यह सुनिश्चित कर लें कि सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी आम जनमानस को दी जाये, जिससे नियमों की सही जानकारी होने पर लोग उसका पालन आसानी से कर सके और लोगों को भी इसके प्रति जागरूक कर सके। उन्होंने कहा कि लोगों को यह जानकारी दी जाये कि सड़कों पर हमेशा बायी तरफ से ही चलें, स्टाफ लाईन पर रूकें, स्कूल के बच्चे निर्धारित बस स्टाप से ही चढ़ें और उतरे, बस से उतरने के बाद दोनों तरफ देखकर सावधनी के साथ आगे बढ़ें, इसके लिए विद्यालयों में छात्र-छात्राओं में जागरूकता लाने हेतु स्कूलांें में विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाये। शराब पीकर वाहन कदापि ही न चलायें, सड़कों पर बाईक स्टन्ट न करें, ओवर स्पीड में वाहन न चलायें, और गलत लेन में भी वाहन को न चलायें, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात न करें, इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये, जिससे कि होने वाली दुर्घटनाओं से लोग अपने को सुरक्षित रख सकें। बैठक अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश चन्द्र, ए0आर0टी0ओ0 राजेश्वर यादव, अधिशासी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0 शैलेश ठाकुर, सी0ओ0 सदर, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, सड़क सुरक्षा से जुड़े सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *