पालीगंज अनुमंडल पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता,लूट योजना बना रहे पांच लूटेरों को लोडेड पिस्टल और कई कारतूस और एक स्कॉर्पियो के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 17ता.बिहार। पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल की पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लूट योजना बना रहे हैं पांच लूटेरों को लोडेड पिस्टल और कई कारतूस और लूट में प्रयोग होने वाले एक स्कॉर्पियो के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.पालीगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रीतम कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पटना- औरंगाबाद NH-139 मार्ग पर विनी विनायक पेट्रोल पंप से दक्षिण स्थित नंदलाल सिंह के होटल के पास से पांच लोग लूट की योजना बना रहे थे . इसकी सूचना के बाद पुलिस की एक टीम गठित की, जिसमें रानीतलाब थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एसआई शिवशंकर कुमार, बिपिन कुमार ओझा और पुलिस बल की टीम ने छापेमारी करते हुए लूट की योजना बना रहे पांच लोगों को एक अवैध चाइना मेड लोडेड पिस्टल, कई जिंदा कारतूस, खोखे, मोबाइल और लूट में प्रयोग होने वाले एक स्कार्पियो नंबर BR-03PA 1803 के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है .पुलिस ने हिलालाल चौधरी को लोडेड पिस्टल और कई जिंदा कारतूस के साथ रणधीर कुमार उर्फ करिमन,दीपक कुमार,मोहित कुमार और जावेद अख्तर को धर दबोचा. सभी आरोपी गांव जनपारा थाना रानीतलाब के रहने वाले है. पुलिस गिरफ्तार गिे गए आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है. पुलिस ने सभी आरोपी अपराधियों पर विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई करते हुए विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत जेल भेज दिया है

सेवा, न्याय और संघर्ष के रास्ते लोकतंत्र को मजबूत करना जाप का लक्ष्य : राजू दानवीर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *