योग के माध्यम से शांति एवं ऊर्जा का होता है संचार-अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 20ता.सोनभद्र-प्रधानमंत्री की प्रेरणा तथा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के मार्गदर्शन में भारत की परम्परागत विरासत योग को जन-जन के आरोग्य का माध्यम बनाये जाने के उद्देश्य हर आंगन योग थीम पर आधारित नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के क्रम में आयोजित योग सप्ताह के छठे दिन कलेक्ट्रेट में योग शिविर का आयोजन आयुष विभाग के प्रोटोकॉल के अनुरूप किया गया, इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर0 जी0 यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, उप निदेशक कृषि डी0के0 गुप्ता, बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ अशोक कुमार दिनकर, परियोजना निदेशक आर0एस0 मौर्या समेत जनपद के अनेक अधिकारियों ने योग में उत्साह पूर्वक भाग लिया, योग कार्यक्रम का संचालन महिला पतंजलि की पूनम एवं व्यवहारिक प्रदर्शन योग प्रशिक्षक अभिषेक कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि योग के माध्यम से हमारे अंदर शांति एवं ऊर्जा का संचार होता है, लोगो को योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया, कार्यक्रम के अंत में लोगों को  21 जून को विशेष स्टेडियम तियरा में योग दिवस के आयोजित कार्यक्रम में अधिकाधिक  प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया गया।

संतोंष कुमार मिश्रा बने आदर्श प्रेस क्लब चोपन के अध्यक्ष

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *