जलकल द्वारा खुदाई के कारण लोग रॉन्ग साइड चलने को मजबूर
Media House वाराणसी-रविंद्रपुरी इलाके में हुई जलकल द्वारा खुदाई के कारण लोग रॉन्ग साइड चलने को मजबूर जलकल के अधिकारी से बातचीत में पता चला कि पाइपलाइन खुदाई का कार्य अभी पूर्ण होने में अभी और समय लगेगा वहां से गुजर रहे राहगीर अश्वनी गुप्ता जी से बातचीत करने पर पता चला की यह कार्य काफी दिनों से लंबित है जिसे आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल होते हैं और दुर्घटनाएं होती हैं,
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे