नेपाल: काठमांडू में प्लैन क्रैश, त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ बड़ा हादसा, विमान में 19 लोग सवार

काठमांडू में प्लेन क्रैश, त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ बड़ा हादसा

मीडिया हाउस न्यूज़ एजेंसी 24 ता.नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जानकारी के मुताबिक विमान में स्टाफ समेत 19 लोग सवार थे। बचाव कार्य जारी है। टेकऑफ के दौरान विमान रनवे से फिसलने की वजह से यह हादसा हुआ है। विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था।
काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक काठमांडू में त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टेकऑफ़ के दौरान शोर्य एयरलाइंस (Saurya Airlines) का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पोखरा जाने वाले विमान में एयरक्रू सहित 19 लोग सवार थे, यह हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ था। जानकारी के लिए बता दें कि नेपाल में हर साल औसतन एक विमान दुर्घटना होती है। 2010 से लेकर अब तककम से कम 12 विमान दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।

गुयाना, पनामा, कोलंबिया और डोमिनिकन रिपब्लिक की यात्रा पर जयशंकर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *