एक युवती के साथ हुई दुष्कर्म के चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी बेतिया मोहन सिंह।26 नवंबर को मनुआपुल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवती के साथ हुई दुष्कर्म के चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कुछ जानकारी देते हुए एसडीपीओ- 1 विवेक दीप ने बताया कि गिरफ्तार दुष्कर्मियों में काली बाग थाना क्षेत्र के छावनी निवासी इरशाद कुरैशी 22 वर्ष पिता मुबारक कुरैशी, शहजाद 26 वर्ष पिता शेख इमाम, बैदुल खान 28 वर्ष पिता फैयाज खान एवं फरहान उर्फ फरान आलम 20 वर्ष पिता अफरोज आलम शामिल हैं। एसडीपीओ ने बताया कि युवती अपने दो बॉयफ्रेंड से मिलने गई थी और बातचीत कर रही थी। तभी उक्त चारों आरोपी आए और दोनों युवकों के साथ मारपीट कर अलग कर दिए तथा युवती के साथ बारी बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिए।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे