चार पहिया वाहन, 24 किलों चांदी के जेवरात,नगद 2 लाख रुपये सहित आभूषण व्यवसायी व उसके चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 15ता.बैरगनिया।स्थानीय पुलिस ने शहर के पटेल चौक से एक चार पहिया वाहन, 24 किलों चांदी के जेवरात,नगद 2 लाख रुपये सहित आभूषण व्यवसायी व उसके चालक को गिरफ्तार किया है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 1.50 बजे वाहन चेकिंग के दौरान शहर के पटेल चौक से एक वाहन में रखे गए 24 किलों 6 ग्राम चांदी के आभूषण के साथ शहर के आभूषण दुकान पीपी ज्वेलर्स के प्रोप्राइटर रंजीत कुमार व उनके चालक ब्रजेश पासवान को गिरफ्तार किया गया है।सूत्रों ने बताया कि पकड़े गए व्यवसायी यूपी के बलिया का ज्वेलरी से सम्बंधित जीएसटी बिल दिखा रहे है लेकिन बिना उसका भौतिक सत्यापन कराए यह कहना प्रतीत नहीं होता कि ज्वेलरी का यह बिल पक्का है।सूत्रों ने बताया कि सत्यापन के बाद ही इस मामले में अग्रेतर करवाई की जाएगी,फिलहाल आभूषण व्यवसायी व चालक को पीआर बांड पर छोड़ा गया है।मालूम हो कि पूर्व में भी व्यवसायी रंजीत नानपुर पुलिस की चपेट में 39 किलो 615 ग्राम आभूषण के साथ आये थे तब भी जीएसटी बिल के आधार पर उनके ज्वेलरी को मुक्त कर दिया गया था।









