ललिता मुर्मू हत्या कांड का पुलिस ने किया खुलसा, पांच अपराधी हुए गिरफ्तार

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 2ता.कटिहार। जिला अंतर्गत कदवा थाना क्षेत्र के कदमटोला गांव निवासी ललिता मुर्मू की अपराधियों ने धारदार हथियार से हत्या कर उनके ही घर के पीछे महज 20 कदम की दूरी पर फेंक दिया था।घटना को लेकर कदवा थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने मृतिका के परिजनों द्वारा दिये आवेदन को संज्ञान में लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन करते हुए उक्त घटना में शामिल पांच अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अपराधी में कदमटोला निवासी अशोक कुमार मुर्मू,दीपलाल हेम्ब्रम,गेठौरा गांव निवासी मो० जोहाक अली,खेमपुर निवासी अविनाश मंडल तथा चांदपुर कचौड़ा निवासी मो० सुलेमान शामिल है।उक्त मामले का उद्भेदन के बाद बारसोई डीएसपी प्रेम नाथ राम ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि ललित मुर्मू की हत्या में पांच अपराधी शामिल है, जिसे कदवा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है, साथ ही घटना को अंजाम देने वाले धारदार दो चाकू,तीन मोटरसाइकिल,खून लगा अभियुक्त का कपड़ा और मोबाइल बरामद किया गया।इस बाबत डीएसपी प्रेम नाथ राम ने जानकारी देते हुए कहा कि अपराधी ने कुबूल करते हुए कहा कि उक्त घटना को अंजाम देने के लिए पांचों अपराधी घटना के चार दिन पूर्व से ही योजना बना रहा था, साथ ही बताया कि अशोक कुमार मुर्मू एवं दीपलाल हेम्ब्रम ने ललिता मुर्मू के जमीन के लालच में आकर ललिता मुर्मू का हत्या करने की बात को कुबूल किया है।और डीएसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पर टीम बनाकर उक्त कांड का उद्भेदन करते हुए संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।









