नकली सोने की तस्करी में एक पुलिसकर्मी गिरफ्तार

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 10ता.गुवाहाटी: असम के बोंगाईगांव जिले में शनिवार को बिहार के एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक, राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) नई दिल्ली से अगरतला आ रही त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस की नियमित तलाशी ले रही थी। एक अधिकारी ने एब्स एजेंसी आईएएनएस को बताया, आरोपी नकली सोने की खेप के साथ ट्रेन में यात्रा कर रहा था। आरपीएफ ने उसकी तलाशी लेने पर नकली सोना जब्त कर लिया और उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान चंदन पासवान के रूप में हुई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मामले में आगे की जांच जारी है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे