केन्या में पोलियो टीकाकरण अभियान शुरू

नैरोबी, 30 सितंबर (आईएएनएस)। केन्या के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को पांच दिवसीय टीकाकरण अभियान की घोषणा की। मंत्रालय का लक्ष्य दस वर्ष से कम आयु के 3.84 मिलियन बच्चों का टीकाकरण है।

अभियान के तहत म्यूटेंट पोलियो वायरस टाइप 2 के फैलाव को रोकने के लिए दस वर्ष से कम आयु के 2.02 मिलियन बच्चों और पांच वर्ष से कम आयु के 1.82 मिलियन बच्चों को बुधवार से पोलियो के टीके लगाए जाएंगे।

स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रमुख सचिव मैरी मुरीउकी ने कहा कि यह अभियान केन्या के उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में चलाया जाएगा।

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ के अनुसार, उन्होंने कहा कि केन्या पोलियो वायरस टाइप 2 के प्रकोप को रोकने का प्रयास कर रहा है, जो उत्तर-पश्चिम केन्या के काकुमा शरणार्थी शिविर में रहने वाले चार बच्चों में पाया गया है।

स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार, पर्यावरण निगरानी के दौरान नैरोबी काउंटी में पोलियो टाइप 2 पॉजिटिव का नमूना पाया गया। यह संकेत मिल रहा है कि वायरस अपने मूल क्षेत्रों से बाहर फैल चुका है।

मुरीउकी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने युगांडा के मबाले जिले में टाइप 2 पोलियो का पता चलने के कारण सभी उच्च जोखिम वाले काउंटियों को सतर्क रहने के लिए कहा है।

–आईएएनएस

आरके/सीबीटी

दिल्ली-एनसीआर में बारिश का येलो अलर्ट, घने कोहरे से होगा सामना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *