एआईपीएफ के चौथे राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी शुरू, जिला संयोजन समिति की बैठक हुई

Media House म्योरपुर सोनभद्र-जन मुद्दों की लोकतांत्रिक राजनीति को देश में खड़ा करना निहायत जरूरी है। जन लोकतंत्र, आजीविका और समावेशी राष्ट्रवाद की राजनीतिक अवधारणा के आधार पर ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट पूरे देश में का पहल ले रही है। इसका राष्ट्रीय अधिवेशन 7-8 दिसंबर को नई दिल्ली के हरकिशन सिंह सुरजीत भवन में आयोजित होगा। इस अधिवेशन में सोनभद्र से भी प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। अधिवेशन की तैयारी के लिए एआईपीएफ की जिला संयोजन समिति की बैठक रासपहरी स्थित कार्यालय पर हुई। बैठक के मुख्य वक्ता एआईपीएफ के प्रदेश महासचिव दिनकर कपूर रहे। अध्यक्षता किसान नेता राम चंद्र पटेल ने और संचालन जिला संयोजक कृपाशंकर पनिका ने किया।

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि आज संविधान की रक्षा देश में सर्वोपरि सवाल बन गया है। देश में असमानता आजादी के पूर्व से भी ज्यादा है। एक सर्वेक्षण के अनुसार देश के 358 पूंजी घरानों के पास देश की 40 फीसदी सम्पत्ति है और 70 फीसदी आबादी के पास महज 3 फीसदी सम्पत्ति है। ऐसे में इन बड़े पूंजी घरानों की सम्पत्ति पर समुचित टैक्स लगाकर देश के हर नागरिक के शिक्षा-स्वास्थ्य, रोजगार की संवैधानिक गारंटी की जा सकती है और हर घर के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी या सम्मानजनक रोजगार दिया जा सकता है।

बैठक में कहा गया कि माइक्रो फाइनेंस कंपनियां गांव-गांव में नए सूदखोर की तरह काम कर रही है। आम महिलाओं से 30 फीसदी तक ब्याज दर की वसूली हो रही है और ना दे पाने पर भंयकर अपमान का शिकार होना पड़ रहा है। ऐसे में इन माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के नियमन के लिए कानून बनाया जाए और हर महिला स्वयं सहायता समूह को आत्मनिर्भर रोजगार के लिए 10 लाख अनुदान दिया जाए। बैठक में रिपोर्ट आई कि दुध्दी में बड़े पैमाने पर सहारा, पल्स, एचबीएन, लाक जैसी नान बैकिंग कंपनियां लोगों का जमा लाखों रूपए लेकर फरार हो गई हैं। इन कंपनियों से जमा धन की वसूली करने और संसद से बने बड्स एक्ट 2019 को उत्तर प्रदेश में लागू करने की मांग की गई।

जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

बैठक में रोजगार और सामाजिक अधिकार अभियान के जिला संयोजक इंजीनियर रामकृष्ण बैगा, मजदूर किसान मंच के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गोंड, ठेका मजदूर यूनियन के जिला मंत्री तेजधारी गुप्ता, युवा मंच जिला संयोजक सविता गोंड, जिलाध्यक्ष रूबी सिंह गोंड, मंगरू प्रसाद श्याम, इंद्रदेव खरवार, मनोहर गोंड आदि ने बात रखी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *