फिलाडेल्फिया विमान हादसे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जताया दुख

वाशिंगटन, 1 फरवरी, (आईएएनएस)। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि फिलाडेल्फिया में शुक्रवार को एक प्लेन क्रैश पर दुख जताते हुए कहा कि, ‘और निर्दोष लोगों की जान चली गई।’ बता दें दो दिन पहले ही वाशिंगटन में भीषण विमान दुर्घटना हुई थी जो अमेरिका में 20 वर्षों में सबसे घातक विमान हादसा था।

ट्रंप ने विमान दुर्घटना के बारे में कहा, “फिलाडेल्फिया, पेनसिल्वेनिया में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से बहुत दुख हुआ। और निर्दोष लोगों की जान चली गई।”

अधिकारियों के अनुसार विमान में छह लोग सवार थे। हालांकि किसी भी मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

अमेरिकी मीडिया के मुताबिक शुक्रवार रात को एक ट्विन इंजन मेडीवैक जेट, जिसमें एक बीमार बच्चा और उसकी मां सवार थी, पूर्वोत्तर फिलाडेल्फिया के एक इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे भयंकर विस्फोट हुआ।

संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) के मुताबिक लीयरजेट 55 विमान, जिसमें छह लोग सवार थे, पूर्वोत्तर फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद क्रैश हो गया।

फ्लाइट ऑपरेटर जेट रेस्क्यू एयर एम्बुलेंस के प्रवक्ता शाई गोल्ड ने बताया कि विमान में एक बाल रोगी और उसकी मां सवार थीं, जो फिलाडेल्फिया में बच्चे का इलाज कराने के बाद मैक्सिको लौट रहे थे।

एफएए ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त विमान मिसौरी में स्प्रिंगफील्ड-ब्रैनसन नेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ था।

गोल्ड ने बताया कि फ्लाइट ने अपने अंतिम गंतव्य तिजुआना, मेक्सिको के लिए आगे बढ़ने से पहले स्प्रिंगफील्ड एयरपोर्ट पर ईंधन भरने के लिए रुकने की योजना बनाई थी। उन्होंने कहा कि कि विमान में चार चालक दल के सदस्य भी सवार थे – एक पायलट, सह-पायलट, पैरामेडिक और डॉक्टर।

केकेआर और आरसीबी के बीच 22 मार्च को खेला जा सकता है आईपीएल 2025 का पहला मैच

मेक्सिको के विदेश मंत्रालय के अनुसार विमान में सवार सभी छह लोग मैक्सिकन नागरिक थे। एयर एम्बुलेंस कंपनी ने शुक्रवार को कहा, ‘इस समय, हम किसी के जीवित बचे होने की पुष्टि नहीं कर सकते हैं।’

यह विमान दुर्घटना वाशिंगटन डीसी में एक कमर्शियल जेट और एक सैन्य हेलीकॉप्टर के बीच हुई एक बड़ी टक्कर के ठीक दो दिन बाद हुई। अधिकारियों को संदेह है कि दोनों विमानों में सवार सभी 67 लोग मारे गए थे।

–आईएएनएस

एमके/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *