महिला कॉलेज में प्राचार्य ने किया नये कैंटीन का उद्घाटन, डॉ. किरण कुमारी की अहम योगदान
अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 25ता.मोतिहारी l डॉ. श्री कृष्ण सिन्हा महिला महाविद्यालय में प्राचार्य (डॉ.) किरण कुमारी के कर कमलों द्वारा नये कैंटीन का शुभारंभ किया गया। इस कैंटीन के संचालक उज्ज्वल कुमार ने कहा इस कैंटीन के शुभारम्भ में डॉ. किरण कुमारी की अहम योगदान है l वहीं प्राचार्य किरण कुमारी ने मौके पर कहा की इस कैंटीन के खोलने से कॉलेज कर्मी सहित छात्राओं को बहुत सुविधा हों गया की कोई भी कॉलेज कर्मी या छात्राएँ कॉलेज कैम्पस से बाहर जाकर कोई भी खाने का समान लेने नहीं जायेगा l जो भी खाने योग्य नास्ता, चाय चाहिए सभी चीज इस कैंटीन में उपलब्ध मिलेगा l साथ हीं इस मौके पर शिक्षिकाओं में सहायक प्रोफेसर मुक्ता कुमारी, सहायक प्रोफेसर डॉ नीतू, सहायक प्रोफेसर कुमारी रंजना, सहायक प्रोफेसर शिवांगी सिंह, सहायक प्रोफेसर डॉ करिश्मा नाज़, सहायक प्रोफेसर डॉ सोनी कुमारी, सहायक प्रोफेसर डॉ नीतू कुमारी, सहायक प्रोफेसर डॉ प्रीती कुमारी तथा शिक्षक में सहायक प्रोफेसर डॉ इरशाद आलम उपस्थित रहें l वहीं महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में लवली सिंह, अभय कुमार मिश्रा, ब्रजमोहन सिंह, अमित कुमार, निहाल कुमार , प्रकाश सिंह तथा अन्य कर्मी और छात्राएं भी उपस्थित थीं।