प्रो० (डाॅ०) सन्त साह प्राचार्य बनने पर हुए सम्मानित

मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी सुगौली l जन जागरण मंच द्वारा कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित कर प्रो० (डाॅ०) सन्त साह को अंग वस्त्र एवं फूल माला पहना कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए मंच के सचिव मधुरेन कुमार ने कहा कि इसी सुगौली की धरती के लाल श्री सन्त साह जी बेतिया के आर. एल. एस. वाई. महाविद्यालय से प्रोन्नत पा कर रक्सौल के के. सी. टी. सी. महाविद्यालय में प्राचार्य के पद पर योगदान दिए है जिससे सुगौली का गौरव भी बढ़ा है । इस उपलक्ष्य में सम्मान कार्यक्रम आयोजित की गई है। इस कार्यक्रम में सुगौली के अनेकों शिक्षाविद एवं समाज सेवियों ने भाग लिया। मुख्य रुप से एस. पी. एन. काॅलेज, सुगौली के पूर्व प्राचार्य किशोरी प्रसाद भारती, रामगढ़वा इण्टर काॅलेज के हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो० (डाॅ०) पवन कुमार, दृष्टि गुरुकुल पब्लिक स्कूल के निदेशक उदय प्रकाश श्रीवास्तव ने अपने सम्बोधन में सन्त साह के प्रारम्भिक जीवन से अब तक के सफर परप्रकाश डालते हुए कहा कि सन्त जी का बचपन काफी गरीबी एवं कष्टमय गुजरा है। ये अपने पढ़ाई के साथ – साथ परिवारजन के साथ चार बजे सुबह से ही खुले आसमान में धान उसीन कर सुखाकर चावल तैयार करने का काम करते थे। ये बचपन से हीं मेधावी रहें हैं। इन्होंने डिबड़ी की रौशनी में अपनी पढ़ाई की है। इन्होने अपने कर्मठता एवं लगनशीलता के बल पर हीं अपनी सफलता पायी है । सन्त जी सिर्फ शिक्षक हीं नहीं है अपितु एक लेखक, कवि, कुशल रंगकर्मी एवं वाद्य यंत्र कला के साथ-साथ एक गायक भी हैं । यूं कहें कि ये बहुमुखी प्रतिभायुक्त व्यक्तित्व के हैं। उपस्थित सभी लोगों ने कर्त्तल ध्वनि के साथ उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ साथ बधाई एवं शुभकामना संदेश दिया । मौके पर मंच के अध्यक्ष ऐनुल हक, उपाध्यक्ष राजा सिंह, शिक्षक चन्द्रशेखर , शिक्षक नूरुल , शिक्षिका सुमन कुमारी, रामसागर , मुन्ना मोबाइल सहित अनेकों लोग मौजूद थे ।