सिद्धार्थ वि.वि कपिलवस्तु में एमबीए पाठ्यक्रम समिति के सदस्य बनें प्रो. पवनेश
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 16ता.अवनीश श्रीवास्तव मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विवि में पाठ्यक्रम प्रबंधन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रो. पवनेश कुमार को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। सिद्धार्थ विवि कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर में एमबीए स्नातकोत्तर स्तर शैक्षणिक वर्ष 2023-24 की पाठ्यक्रम समिति में प्रो. पवनेश सदस्य बनाए गए हैं। विभाग की पाठ्यक्रम समिति की हुई बैठक में उन्हें यह जिम्मेदारी मिली । वह यहां प्रबंधन विज्ञान विभाग के विशेषज्ञ के तौर पर भी कार्य करेंगे । गौरतलब हो कि प्रो. पवनेश बाबा साहब अंबेडकर केंद्रीय वि.वि, लखनऊ में प्रबंधन विभाग एवं पाटलीपुत्रा विवि, पटना की वाणिज्य व प्रबंधन विभाग की पाठ्यक्रम समिति के पहले से ही सदस्य हैं । प्रो. पवनेश ने बताया कि सिद्धार्थ विवि कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर में एमबीए विभाग की पाठ्यक्रम समिति में तीन सदस्य शामिल हैं । इसमें मुझे भी जगह मिली है। जिम्मेदारी का निर्वहन करना पहली प्राथमिकता होगी । विभाग की विषय सेमेस्टर अंतर्गत होने वाली परीक्षा में परीक्षक की सूची तैयार तैयार करना आदि कार्य होंगे। महात्मा गांधी केंद्रीय वि.वि के कुलपति संजय श्रीवास्तव, प्रबंधन विज्ञान विभाग की प्रो. डॉ. सपना, प्रो. अरुण कुमार, प्रो. अलका लहहाल, कुलानुशासक प्रो. प्राणवीर सिंह, जनसंपर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा आदि ने बधाई दी है।