थाना समाधान दिवस पर सुनी गयी जनता की शिकायतें,

ब्यूरों, मीडिया हाउस सोनभद्र– पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय द्वारा संयुक्त रुप से थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना रॉबर्ट्सगंज पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया जहां पर शिकायतकर्ताओं से उनकी शिकायतों को मौके पर सुना गया तथा वहां मौजूद संबंधित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए गए । अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि राजस्व और पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित किया जाये, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न की जाए जिससे आमजनमानस को बिना वजह परेशान होना पड़े तत्पश्चात वहां मौजूद शिकायत पंजिका का निरीक्षण करते हुए निस्तारित हो चुकी शिकायतों के संबंध मे फीडबैक भी लिया गया । इस अवसर पर थाना प्रभारी रॉबर्ट्सगंज निरीक्षक सत्येन्द्र राय, सहित राजस्व व अन्य पुलिस के अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे । इसी प्रकार जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थानों में थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनसुनवाई की गयी ।

चोपन में ईसीआरकेयू के सैकड़ों कर्मचारियों के द्धारा बाईक रैली-शाखा सचिव उमेश कुमार सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *