चास में टिकट कालाबजारी पर रेलवे सुरक्षा बल वं सीआईबी आद्रा की टीम ने की छापेमारी।

रेलवे सुरक्षा बल ने दो लोगो को लिया हिरासत में।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 19ता०बोकारो : चास में टिकट कालाबजारी की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल एवं सीआईबी आद्रा की संयुक्त टीम ने छापामारी कर कालाबजारी करने वाले दो लोगों को हिरासत मे लिया है।  बता दें की रेलवे सुरक्षा बल ने ऑपरेशन उपलब्ध के तहत चास स्थित जिला परिषद् ऑफिस के निकट बजरंग पान दुकान पर छापेमारी की।  छापामारी के दौरान सुमंत चौधरी, रवि चौधरी को रेलवे के टिकिट कालाबाजारी के अपराध में हिरासत में लिया गया और पूछताछ किया गया। उसके पास से 8 हजार 800 सौ  मूल्य के रेलवे टिकट बरामद किया गया। इस क्रम में रेलवे सुरक्षा बल थाना बोकारो में रवि चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कर एडिशनल रेलवे ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट धनबाद के कोर्ट में पेश किया जाएगा। तथा रेलवे सुरक्षा बल बोकारो कांड संख्या 154/24 दिनांक 19.2.24 u/s 143 रेलवे एक्ट दर्ज किया गया।

छापामारी दल में थे शामिल:  पोस्ट कमाण्डर बोकारो आर के साव,एसआई पी के झा, राजा कुमार, प्रमोद कुमार, आर एन साहु, नित्य दास,सी आईबी आद्रा,एसआई संजय कुमार,एके महतो,अटल कुमार इत्यादि शामिल थे।

कर्मचारी हितों के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध : मंडल रेल प्रबंधक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *