मोतिहारी चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बने राजीव विजडम

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 14ता.मोतिहारी।  जिले के व्यवसायियों के संगठन ,मोतिहारी चेंबर ऑफ कॉमर्स का 26 वां वार्षिक पदस्थापन सह सम्मान समारोह नगर के बंजरिया पंडल स्थित बी. के गार्डन के सभागार में संपन्न हुआ। इस समारोह के उद्घाटनकर्ता, बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री, पटना के अध्यक्ष सुभाष कुमार पटवारी एवम पी. के. अग्रवाल निवर्तमान अध्यक्ष के कर कमलों द्वारा संयुक्त रूप से संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रुप में विधान पार्षद ललन सर्राफ उपस्थित रहे, उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया मुख्यवक्ता के रुप में सभा को सम्बोधित किए, समारोह में नगर के सामाजिक और प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।

समारोह का उद्घाटन सभी अतिथियों ने द्वीप प्रज्वलन करके किया l मंचासीन अतिथियों को बुके एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l सभा में आए सभी अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष विशाल कुमार करते हुए अपना अध्यक्षीय संबोधन प्रस्तुत किया एवं सफल कार्यकाल में सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद दिया l महासचिव हेमंत कुमार ने वर्ष 2023 की गतिविधियों की रिपोर्ट अतिथियों के समक्ष रखी। समारोह में चार क्षेत्र के नागरिकों एवं अधिकारियों को सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट नागरिक का सम्मान श्रीप्रकाश चौधरी,भैया को , उत्कृष्ट पुलिस पदाधिकारी का सम्मान एएसपी सदर श्री राज एवं उत्कृष्ट सरकारी पदाधिकारी का सम्मान अग्निशामक पदाधिकारी अविनाश कुमार को दिया गया। नवगठित मोतिहारी नगर निगम के उत्कृष्ठ वार्ड पार्षद का सम्मान वार्ड 18 के संजय जयसवाल उर्फ धीरज को दिया गया। चेंबर परिवार से जुड़े नए सदस्यों को मंचासीन विशिष्ट अतिथियों के हाथों सदस्यता प्रमाण पत्र वितरित कराया गया | नव निर्वाचित अध्यक्ष राजीव विजडम ने अपने पदस्थापन के पश्चात आगामी सत्र के कार्यों की प्राथमिकता बताते हुए ,नए सत्र में नेतृत्व हेतु धन्यवाद दिया! सत्र 2024 के लिए महासचिव सुनील कुमार श्रीवास्तव को कार्यभार दिया गया l सत्र 2024 की नई चेंबर समिति में उपाध्यक्ष के रूप में अरविंद सर्राफ तथा हेमंत कुमार एवं सह सचिव आलोक कुमार , कोषाध्यक्ष के रुप में तारकेश्वर केडिया कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में अभिमंयु कुमार, श्याम कुमार, अभिषेक लोहिया, विक्रांत कुमार, अंकुर जयसवाल, डॉक्टर खुर्शीद अजीज, अभिषेक केडिया, सत्यव्रत जायसवाल का परिचय कराया गया,नगर निगम के उप महापौर लालबाबू प्रसाद ने नए टीम को बधाई एवं शुभकामना दी l समारोह में वर्ष भर सक्रियता दिखाने के लिए उत्कृष्ट कार्यकारिणी सदस्य के रुप में अंगद सिंह और उत्कृष्ट कार्यक्रम संयोजक के रूप में अभिमन्यु कुमार को सम्मानित किया गया । वहीं समारोह के मुख्य वक्ता उद्योग भारती के प्रांतीय अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसरिया ने सभा को संबोधित करते हुए बिहार के औद्योगिक प्रगति के मार्ग में बाधक मुद्दों की चर्चा की एवं राज्य सरकार से इस दिशा में कारगर कदम उठाने की मांग की । मुख्य अतिथि विधान पार्षद ललन सर्राफ ने व्यवसायों को संबोधित करते हुए राज्य सरकार और व्यवसाईयों के बीच सेतु बनने का आश्वासन दिया एवं आह्वान किया कि अपनी हर परेशानी को उचित माध्यम से राज्य सरकार को पहुंचाएं वह हर कदम पर साथ रहेंगे।
समारोह के उद्घाटनकर्ता श्रद्वय बिहार चैंबर के पी के अग्रवाल ने मोतिहारी चैंबर के कार्यों एवं इसके कार्यक्रमों की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा उन्होंने हर सहयोग एवं मार्गदर्शन का वायदा किया, सुभाष पटवारी ने बिहार चैंबर के कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए चंपारण मैं मोतिहारी चैंबर द्वारा गठित अन्य चैंबरों का आह्वान किया कि वह लोग अपनी समस्या उन तक भेजें
इस वार्षिक पदस्थापन सह सम्मान समारोह का संचालन पूर्व अध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक डॉ विवेक गौरव और मनीष कुमार ने किया।अंत में संस्थापक महासचिव रविकृष्ण लोहिया ने धन्यवाद ज्ञापन दिया l राष्ट्रगान के पश्चात सबों ने सामूहिक भोजन का आनंद लिया ।
इस समारोह में बड़ी संख्या में नगर के सामाजिक एवं व्यवसाई संगठन के लोग उपस्थित रहे l इनमें,ईस्ट चंपारण लायंस क्लब, मोतिहारी लायंस क्लब, लायंस क्लब ऑफ मोतिहारी कपल, रोटरी क्लब, रोटरी लेकटाउन क्लब, सिटीजन फोरम ऑफ मोतिहारी , मारवाड़ी युवा मंच, रक्तदान समूह ,निस्वार्थ फाउंडेशन, बलूआ व्यवसाई संघ, जानपुल व्यवसाई संघ, हिंदी बाजार व्यवसाई संघ, घोड़ासहन चेंबर ऑफ कॉमर्स, चकिया चेंबर ऑफ कॉमर्स ,अरेराज चेंबर ऑफ कॉमर्स, सुगौली चेंबर ऑफ कॉमर्स, रामगढ़वा चेंबर ऑफ कॉमर्स ,केसरिया चेंबर ऑफ कॉमर्स, प्लाईवुड हार्डवेयर एसोसिएशन,भारत विकास परिषद, व संगठनों के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में उपस्थित थे साथ हीं प्रेस मीडिया के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
समारोह को सुचारू रूप से संपन्न कराने में पूर्व अध्यक्षों प्रशांत जायसवाल, रोहित शाह, संजीव रंजन कुमार, बीरेंद्र जालान, सुधीर अग्रवाल,अनुपमजायसवाल, संजय जयसवाल सहित राम भजन, सुधीर कुमार गुप्ता, चंदू मिश्रा, श्याम कुमार, इत्यादि वरिष्ठ चैंबर पदाधिकारीयों का सक्रिय सहयोग रहा।

ड्यूटी के दौरान फोन चलाने पर पीएसआई के खिलाफ कार्रवाई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *