देलिश होटल ओबरा में AVP टैलेंट हंट द्वारा आयोजित रंग-तरंग डांस कॉम्पिटिशन का हुआ आयोजन
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 25ता.ओबरा– AVP टैलेंट हंट द्वारा रंग तरंग डांस कॉम्पिटिशन को लेकर ओबरा स्थित देलिश होटल में ऑडिशन लिया गया। ऑडिशन से पहले मुख्य अतिथि जल पुरूष के नाम से मशहूर पूर्व चैयरमेन प्रतिनिधि रमेश सिंह यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश जी की प्रतिमा में माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। साथ ही रंग तरंग कार्यक्रम की अध्यक्षा सुधा गोयल व सुनील गोयल ने भी माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम की शुरूआत से लेकर अंत तक सभी बच्चों की डांस प्रतिभागियों के प्रोफार्मेन्स ने उपस्थित सभी लोगों का दिल जीत लिया। डांस नृत्य कर प्रतिभागियों ने अपना जलबा दिखाया हर डांस पर तालियों की कड़कड़ाहट ने माहौल को और रंगीन कर दिया। जिस प्रतिभागी का डांस परफॉर्मेंस दर्शकों को अच्छा लगा उस प्रतिभागी को दर्शकों की मांग पर दोबारा डांस करना पड़ा। वही एक से बढ़कर एक डांस परफॉर्मेंस ने जजों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया। आरती बाजपेयी, विमलेश दीक्षित और प्रमोद कुमार ने अलग-अलग गानों पर झूमते नज़र आये। कार्यक्रम की अध्यक्षा सुधा गोयल और उनके पति सुनील गोयल भी काला चश्मा गाने पर थिरकते दिखे।
बता दे कि, रंग तरंग डांस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए सोनभद्र जिले के अलग-अलग हिस्सों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। रंग-तरंग डांस कॉम्पिटिशन के पहले स्टेज में 27 बच्चों ने ऑडिशन देने के लिए पार्टिसिपेट किया। ऑडिशन के दौरान बड़ी संख्या में बच्चों के माता-पिता व सहयोगियों ने डांस का लुफ्त उठाया। ओबरा में कार्यक्रम होने के बाद गुरुवार को ही रेणुकूट में भी ऑडिशन का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षा सुधा गोयल, सचिव आरती वाजपेयी, उपाअध्यक्ष विमलेश दीक्षित, कोषाअध्यक्ष प्रमोद कुमार रहे। संरक्षक सुनील गोयल, रमेश सिंह, रमेश सिंह यादव, उस्मान अली, जे.सी विमल सिंह, गोविंद अग्रवाल, संजय जैन (व्यापार मंडल अध्यक्ष चोपन) सुशील गोयल (व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष ऊर्जान्चल) एवं सुशील कुशवाहा रहे। इस दौरान पूर्व चैयरमेन प्रतिनिधि रमेश सिंह यादव, पत्रकार संजय यादव, पत्रकार अनुज जायसवाल अतिथि के रूप में मौजूद रहे।