मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी 29ता.बैरगनिया। रौतहट नेपाल के सशस्त्र पुलिस ने एक भारतीय व्यक्ति को नेपाली चार लाख रुपये के साथ हिरासत में लेकर अग्रेतर करवाई के लिए गौर भंसार कार्यालय को सुपुर्द कर दिया है।सशस्त्र पुलिस के एसपी विक्रम हुमागाई ने बताया कि रौतहट के जिला मुख्यालय गौर के भंसार के पास जवान नियमित चेक जांच के दौरान शंकास्पद स्थिति में एक व्यक्ति की तलाशी की गई फलस्वरूप उसके पैंट से चार लाख रुपया नेपाली बरामद किया गया।पूछताछ में उसकी पहचान बिहार के सीतामढ़ी जिला अंतर्गत बैरगनिया थाना क्षेत्र के भटौलीया वार्ड-5 बेलगंज निवासी इस्माइल मिया-60 बर्ष के रूप में की गई है।पकड़े गए भारतीय व्यक्ति ने उक्त नेपाली राशि कहा से लेकर कहा जा रहे थे कि बारे में कुछ भी खुलासा नहीं किया है।फोटो-भारतीय व्यक्ति नेपाली नोट के साथ नेपाल के सशस्त्र पुलिस के हत्थे चढ़ा।