बकरीद को लेकर शांति समिति के बैठक में असमाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी का संकल्प
मीडिया हाउस 13 ता.बैरगनिया। थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर बुधवार पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार के अध्यक्षता में हुई शांति समिति की बैठक में आगामी बकरीद के मौके पर आपसी सौहार्द बनाए रखते हुए, असमाजिक तत्वों के बहकावे में नहीं आने का निर्णय लिया। उपस्थित सदस्यों ने आपसी सहमति से यह निर्णय लिया की बात बताते हुए जिसमें सदस्यों ने शांति सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व को मनाने का संकल्प लिया है।आगामी 17 जून को मनाए जाने वाले तीन दिनों के बकरीद पर्व के दौरान सभी संवेदनशील स्थानों, विशेष रूप से मस्जिद के आस पास पुलिस की तीन पेट्रोलिंग पार्टी भ्रमणशील रहेगी।उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पर्व में गड़बड़ी करने की कोशिश करने वाले असमाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।थानाध्यक्ष ने सदस्यों ने अनुरोध किया कि क्षेत्र में शांति पूर्ण माहौल में पर्व मनाने को लेकर सभी को अलर्ट मुड़ में रहना पड़ेगा। मौके पर सदस्यों ने शहर की ह्र्दयस्थली पटेल चौक से सरकारी अस्पताल तक सड़क में मनमाने ढंग से सब्जी की दुकानें लगाने से अवरुद्ध हो रही आवागमन को लेकर सवाल उठाया तो थानाध्यक्ष ने कहा कि सब्जी विक्रेताओं के ठेले व छईटा को हटाने के लिये गुरुवार से अभियान चलाया जाएगा साथ ही बीच सड़क पर ऑटो,टमटम,व ईरिक्शा लगाकर सड़क को अवरुद्ध करने वालों को भी छोड़ा नहीं जाएगा।नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष म.बशीर अंसारी ने भी पर्व को शांति व हर्षोल्लास के साथ मनाने की बात कही।मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ब्रजमोहन कुमार ने बाजार को अतिक्रमणमुक्त कराने में प्रशासन को समुचित सहयोग का भरोसा दिया है। बैठक में अनि अर्जुन प्रसाद,एएसआई दिनेश पासवान,प्रखंड कॉंग्रेस अध्यक्ष संतोष पासवान, राजद नेता सह वार्ड पार्षद श्याम जायसवाल, दसई महतो, जियालाल ठाकुर, अफरोज खान, एखलाख खान, विश्वनाथ पाठक, पिंटू कुमार तन्ना,प्रमोद महतो, मुखिया अजित कुमार,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रमेश कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।