प्रभारी डीएम की अध्यक्षता में भी.एच. एस. डी. की पदाधिकारियों के साथ हुई समीक्षा

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 14ता.मोतिहारी। प्रभारी डी एम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ विभाग के तत्वाधान में भी एच एस एन डी. से संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई । जिले भर में कुल 5060 केन्द्रों पर भी एच एस एन डी के सफल आयोजन हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए l भी एच एस एन डी सत्र का मोबिला- इजेशन में सपोर्ट विभाग जीविका, आई सी डी एस , पंचायती राज विभाग एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया जाएगा l सी एच ओ के द्वारा नियमित टीकाकरण सत्र का पर्यवेक्षण किया जाएगा एवम प्रत्येक माह में सब सेंटर बैठक किया जाएगा । स्वस्थ विभाग के द्वारा अपने सभी आशा का सर्वे एवम ड्यूलियट को प्रत्येक माह में अधतन करना है l सभी भी एच एस एन डी के सत्रों पर सेविका के द्वारा पानी ,वजन मशीन तथा साफ सफाई की व्यवस्था करना । वहीं ग्रीन चैनल के लिए स्वास्थ विभाग थर्मस की उपलब्धता सुनिश्चित करने। कांसेलर से भी एच एस एन डी में पूर्ण सपोर्ट लिया जाय l इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोतिहारी सदर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, डीपीएम जीविका, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, आईसीडीएस, डीपीएम , डीआईओ ,यूनिसेफ, डब्ल्यू एच ओ आदि उपस्थित थे।