जागृति फाऊंडेशन: ग्लोबल यात्री दल में रितु प्रिया,रीतू ने कहा कि यह एक अनूठा और जीवन में कुछ कर गुजरने का एक बेहतर अवसर

269
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 27ता.मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण।मोतिहारी 28 अक्टूबर से 10 नवंबर तक मुंबई मे आयोजित स्टार्टअप 20 और जागृति फाउंडेशन ग्लोबल यात्रा के लिए मेहसी की रितु प्रिया का चयन हुआ। अपने 10 दिवसीय यात्रा पर निकलने के पूर्व रीतू ने कहा कि यह एक अनूठा और जीवन में कुछ कर गुजरने का एक बेहतर अवसर है,जहां देश और विदेश के विभिन्न भागों से भाग ले रहे 500 से ऊपर डिफरेंट आइडियाज नवाचार और उद्यमिता विकास के क्षेत्र में बेहतर स्टार्टअप करने वाले लोगों से मिलने का अवसर मिलेगा। रितु प्रिया ने कहा कि भारत जागृति रेल यात्रा का शुभारंभ सत्र टाटा सामाजिक अध्ययन संस्थान मुंबई और समापन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा स्थापित साबरमती आश्रम अहमदाबाद में होना सुनिश्चित है।10 दिनों तक चलने वाले इस यात्रा में दर्जनों सेमिनार सिंपोजियम ग्रुप डिस्कशन के साथ – साथ एक्सपर्ट के विचार को जहां सुनने वही नवाचार को देखने का भी एक सुनहरा अवसर प्राप्त होगा l 10 दिनों तक लगातार चलने वाले जागृति रेल यात्रा के माध्यम से जहां भारत के बहुरंगी सतरंगी संस्कृति भाषा और विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार करने वाले लोगों के साथ बातचीत करने का अवसर प्राप्त होगा वहीं अपना विचार व्यक्त करने, दूसरों से सीखने के भी महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त होंगे। देश के विभिन्न भाग, उद्योग धंधों के साथ ऐतिहासिक स्थलोंऔर सांस्कृतिक स्थलों को भी देखने का एक सुनहरा अवसर जागृति यात्रा से प्राप्त होगा।इस यात्रा से बहुत कुछ सीखने और प्राप्त करने की उम्मीद रखते हैं।
मगध महिला कॉलेज में अध्यनरत स्नातक की छात्रा मेहसी निवासी समाजसेवी अमर एवं कुमारी स्वर्णा की बेटी को यात्रा में शामिल होने का अवसर मिलना काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि महात्मा गांधी ने हमारे समाज, राजनीति और अध्यात्म को भारतीयता से गहराई से जोड़ा