सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149 वी जयंती समारोह का हुआ आयोजन,सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का हुआ आगमन

मीडिया हाउस 25ता.डेहरी (रोहतास): बिहार लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149 वी जयंती समारोह हा अभाव आयोजन पटेल स्मारक समिति के अध्यक्ष मोद नारायण पटेल की अध्यक्षता में शनिवार को नगर परिषद बस पडाव स्थित पटेल जी के स्मारक के निकट आयोजित किया गया। इस समारोह का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और वशिष्ठ अतिथि शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉ निर्मल ने दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम में शामिल हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के एक महान व्यक्तिव थे। जिनके बताए हुए रास्ते पर हम सभी को चलने का संकल्प लेना चाहिए। वही सरदार वल्लभ भाई पटेल ने दलित,शोषित और वंचितो के कल्याण के लिए अनेकों कार्य किए हैं। देश की आजादी से लेकर भारत के निर्माण में सरदार वल्लभ भाई पटेल का एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है जिसे देश कभी भुला नहीं सकती है। वही मंत्री श्रवण कुमार ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा जो विकास कार्य किए गए हैं उसका अनुकरण आज अन्य राज्य भी कर रहे हैं। बिहार में लागू किए गए जातिगत जनगणना के कारण केंद्र सरकार बौखला गई है। और उनके नेताओं के द्वारा अनर्गल बयान बाजी की जा रही है। केंद्र में एनडीए की सरकार द्वारा सिर्फ जनता को ठगने का काम कर रही है। केंद्र की सरकार के द्वारा सिर्फ प्रचार प्रसार किया जा रहा है विकास कार्यों पर उनका कोई भी ध्यान नहीं है। वही मंत्री श्रवण कुमार ने केंद्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की नीतीश कुमार के द्वारा की गई मांग का समर्थन किया है। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉक्टर निर्मल कुशवाहा विशिष्ट अतिथि अमरेश चौधरी ,अजय कुशवाहा, महेंद्र यादव, विनय कुमार, मदन चंद्रवंशी, उषा पटेल ,बद्री भगत, पप्पू पटेल, धनजी पटेल, मोड नारायण पटेल, हर पटेल उर्फ बंटी, शिवाजी ,अमित कुमार, पटेल नगर अध्यक्ष मुन्ना कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ,प्रदेश महासचिव बिंदा चंद्रवंशी, बनारसी पटेल, उषा पटेल ,रमाकांत पटेल, मनोज सिंह ,दीपक सिंह ,इंजीनियर विनय चंचल आदि लोग उपस्थित थे।