प्रथम बिहार राज्य कैडेट्स भारतोलन चैंपियनशिप का दूसरा दिन

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 8ता.सुगौली lभारतीय भारोत्तोलन संघ के मुख्य कोच श्री विजय शर्मा तथा पूर्व मुख्य कोच हंसा शर्मा (दोनों द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता) के साथ पटियाला से कोच द्वय सुमन कुल व सुखमेंद्र चौधरी, इम्फाल के कोच लोला अभिलाष,बिहार भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार केसरी तथा महासचिव सुरेश कुमार सिंह उपस्थित थे। रेफरी के रूप में मुकेश कुमार, उपेंद्र कुमार, राॅकी कुमार, विजय कुमार सिंह, सतीश कुमार, अरविंद, दीपक कुमार, कानन कुमारी,सरिता कुमारी कार्यरत हैं।मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ.सुधीर कुमार तथा अतिथि के रूप में डाॅ.श्रवण कुमार, राजा हिरो ऑटोमोबाइल के म. इरशादुल्लाह उपस्थित थे l जिन्होंने चैम्पियनशिप में विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किए। वहीं दूसरे दिन के विजेता खिलाड़ी रहे अंडर 11 बालिका के 35 किलो वर्ग में प्रथम सांभवी श्रीवास्तव, सारण,द्वितीय सौम्या कुमारी,तृतीय छाया सिंह गोपालगंज जिन्होंने क्रमश: 61 किलो, 60 किलो व 52 किलो वजन उठाए। अंडर 11 बालक के 35 किलो वर्ग में दीपक कुमार, पटना, जहांगीर आलम पश्चिम चंपारण व सन्नी कुमार, पटना क्रमश: 102 किलो,94 किलो व 93 किलो भार उठाकर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए ।अंडर 13 बालिका के 35 किलो वर्ग में आँचल शर्मा,भागलपुर 42 किलो, कनिता कुमारी पूर्वी चम्पारण 33 किलो, अन्याय कुमारी पूर्वी चम्पारण 31 किलो भार उठाकर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए वही अंडर 13 बालिका के 40 किलो वर्ग में नंदनी कुमारी भोजपुर 63 किलो , लभली कुमारी लखीसराय 52 किलो तथा मुस्कान कुमारी पश्चिम चंपारण 47 किलो वजन उठाकर प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए।
जिला भारोत्तोलन संघ और चैम्पियनशिप आयोजन समिति के नवीन कुमार श्रीवास्तव, डाॅ.पवन कुमार, रुस्तम आलम, प्रो.के.पी. भारती,मनीष कुमार सिंह, धर्मेंद्र तिवारी, आरिफ एकबाल, मनीष सिंह, नेशार अहमद, नंद हाई स्कूल के स्काउट और खेल शिक्षक पंकज वर्मा, म. जाहिद सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे l