कन्हौली सीमा पर 56 लाख नेपाली करेंसी के साथ तस्कर गिरफ्तार
मीडिया हाउस 9 ता. बिहार. भारत-नेपाल सीमा से सशस्त्र सुरक्षा बल (एसएसबी) की 51वीं बटालियन ने बुधवार देर शाम तस्कर को भारी मात्रा में नेपाली करेंसी के साथ पकड़ लिया। उसके पास से 56 लाख 42 हजार 55 नेपाली करेंसी बरामद हुए हैं। इसकी कीमत करीब 35 लाख भारतीय रुपये बताई जा रही। कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर जीडी नेग सिंह ने बताया कि तस्कर अपनी शर्ट और बाइक में नोट छुपाकर बार्डर पार कराने की फिराक में था। संदेह होने पर जवानों ने घेर लिया। तलाशी लेने पर नोटों की गड्डियां बरामद हुईं। उसकी बाइक (बीआर 06 डीएच 9110) जब्त की गई है। उसे कन्हौली थाने की पुलिस को सौंप दिया गया है। पकड़े गए तस्कर का नाम गौरीशंकर महतो (34 वर्ष) है। वह कन्हौली के भासर गांव के स्व. रामप्रीत महतो का पुत्र है। एसएसबी इंस्पेक्टर ने
नोटों की गड्डियां शर्ट और बाइक में छुपाकर नेपाल ले जाना चाह रहा था तस्कर, जब्त राशि की कीमत 35 लाख भारतीय रुपये
बताया कि तस्कर के पास से एक हजार के 4046 नोट (4046000 नेपाली करेंसी), पांच सौ के 2997 नोट (1498500 नेपाली करेंसी), 100 के 873 नोट (87300नेपाली करेंसी), 50 के 187 नोट (9350 नेपाली करेंसी), 20 के 31 नोट (620 नेपाली करेंसी) जब्त हुए हैं। तस्कर कन्हौली बाजार में चावल की गद्दी चलाता है। उसकी आड़ में तस्करी करता है। एसएसबी इंस्पेक्टर नेग सिंह ने बताया कि कन्हौली थाने को जब्त पैसे, बाइक व तस्कर को सौंप दिया गया है। एक दिन पहले पुपरी में करीब 26 लाख रुपये की नकली नेपाली, व भारतीय रुपये के साथ गिरोह से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
#Sitamarhi #Sitamarhi #sitamarhipolice