ईरान के केरमान प्रांत में अचानक आई बाढ़, 15 लोगों की मौत

तेहरान, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। ईरान के दक्षिण-पूर्वी प्रांत केरमान में अचानक बाढ़ आ गई। सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए ने मंगलवार को बताया कि बाढ़ की चपेट में आने से 15 लोगों की मौत हो गई है।

समाचार एजेंसी आईआरएनए ने जिरोफ्ट काउंटी के गवर्नर अहमद बोलंदनजर के हवाले से बताया कि भारी बारिश के कारण हलिल नदी के तट पर पानी भर गया, इसके बाद सोमवार दोपहर को अचानक बाढ़ आई।

गवर्नर ने कहा कि प्रांतीय रेड क्रिसेंट सोसाइटी की 16 टीमें और स्वयंसेवी बल और स्थानीय लोग बाढ़ आने के बाद से सोमवार शाम से बचाव अभियान में जुटे हुए थे। वह बाढ़ के बाद लापता हुए 15 लोगों की तलाश कर रहे थे, जिनके शवों को मंगलवार को बरामद कर लिया गया है।

श‍िन्हुआ समाचार एजेंसी ने बोलंदनजर के हवाले से बताया कि मृतकों में शामिल एक शख्स को छोड़कर बाकी 14 लोग अफगानिस्तान के नागरिक थे, वह बाढ़ आने से पहले नदी में तैराकी कर रहे थे।

समाचार एजेंसी आईआरएनए ने बताया कि जिरोफ्ट के लोक एवं क्रांति अभियोक्ता अफशिन सालेहीनेजाद ने कहा कि प्रांत के मौसम विज्ञान संगठन जैसे सरकारी संगठनों सहित संभावित रूप से दोषी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए एक मुकदमा दायर किया गया है।

–आईएएनएस

एफएम/सीबीटी

"स्त्री 2" अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने स्वास्थ्य को बताया धन, बोलीं- "यह बेहद जरूरी है"

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *