सुगौली मुख्य पार्षद की हों सकती है गिरफ्तारी, अग्रिम जमानत याचिका ख़ारिज

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 6ता.अवनीश श्रीवास्तव सुगौली (पूर्वी चम्पारण)l सुगौली नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी पर हमला करना सुगौली मुख्य पार्षद नासरीन अली पर लगातार भारी पड़ते नजर आ रहा है l बता दें की नगर विकास एवं आवास विभाग ने अपने जाँच में सत्य पाए जाने के बाद अब न्यायालय के द्वारा अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी गई है l मोतिहारी न्यायालय ने प्रार्थी की अग्रिम जमानत याचिका को बीते 3 नवंबर को ही खारिज कर दिया है l इसके बाद मुख्य पार्षद पर गिरफ्तारी की तलवार लटकती दिख रही है l वही जमानत की याचिका खारिज होने के साथ ही एक बार फिर से सुगौली में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है l वही अब बताया जा रहा है कि पुलिस के द्वारा शीघ्र ही गिरफ्तारी की जायेगी l इधर विभाग की जांच रिपोर्ट में सुगौली की मुख्य पार्षद नासरीन अली को दोषी माना गया है और इन पर कार्रवाई की भी अनुशंसा की गई थी l वही बताया जा रहा है की इस मामले में स्पष्टीकरण को लेकर जो समय सीमा तय की गई थी वह भी समाप्त हो चुकी है l इधर मामले में दोनों तरफ से की गई मामले की जांच भी अभी लंबित है l इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीपीओ सदर राज ने बताया कि मुख्य पार्षद नासरीन अली पर पुलिस द्वारा जांच में आरोप को सत्य पाया गया है l अब सुगौली मुख्य पार्षद नासरीन अली की गिरफ्तारी शीघ्र किया जाएगा l