जल जीवन मिशन के तहत सभी घरों में पानी आपूर्ति कराना लक्ष्य

कृपा शंकर पांडेय,मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 26ता.चोपन-सोनभद्र के विकास खंड चोपन के सभागर में चोपन ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण हुआ। जिसमें ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, सेकेट्री ने प्रशिक्षण लिया । संस्था – आधारशिला ने प्रशिक्षण दिलाया। इस मौके पर संस्था के जिला समन्वयक भरत सिंह ने जल जीवन मिशन – हर घर जल पर प्रकाश डाला मौके पर एडीओ पंचायत बृजेश सिंह ने बताया कि पानी को सही तरीके से प्रयोग नही किया गया तो वो दिन दूर नही जब अगला विश्वयुद्ध जल के लिए हो। आपको बता दे कि, प्रधान प्रधान प्रतिनिधि व सेक्रेटरी के साथ-साथ गांव वालों के लिए जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम व्यापक रूप से चलाया जा रहा है। जिसमें सभी सदस्यों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। आज विकास खंड चोपन के सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जल जीवन योजना के तहत ग्राम सभाओं में पानी टंकी का निर्माण कराया गया है। जिससे क्षेत्र के लोगों को हर घर नल के तहत सभी घरों में पानी आपूर्ति सुनिश्चित कराया जा रहा है। सरकार की मंशा है कि प्रदेशभर में हर घर को शुद्ध पेयजल प्राप्त हो सके। जिसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। मौके पर शिवम शुक्ला ( जेई पी0 एम0 सी0 ) एवम अमित ( एस0 डब्लू0 एसम ए0 ई0 ) मौजूद रहे। साथ में संजय आई0 एस0 ए0 एवम अंकित सिंह, पिन्टू, मनोज मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा ईद के दृष्टिगत रॉबर्ट्सगंज ईदगाह का किया गया भ्रमण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *