हवस के दरिंदों ने प्रेमी युगल के साथ की मारपीट एवं सामूहिक दुष्कर्म
मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी बेतिया मोहन सिंह।26 नवंबर की शाम मनुआपुल थाना अंतर्गत वैष्णवी कॉलोनी में सुनसान जगह पर एक लड़की और लड़का साथ बैठे थे, जो प्रेमी युगल बताए जाते हैं। जहां चार व्यक्तियों द्वारा लड़के के साथ मार पीट किया गया और लड़की के साथ जोर जबरदस्ती किया गया।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनुअपुल द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर लड़की को इलाज हेतु जीएमसीएच बेतिया भेजा गया एवं घटनास्थल की जांच की गई।पुलिस अधीक्षक बेतिया एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया ।
महिला थानाध्यक्ष द्वारा लड़की का बयान लिया गया जिसके पश्चात आरोपियों के विरुद्ध छापेमारी की गई।
बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 1 के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर इस मामले का उद्बोधन एवं गिरफ्तारी करने का आदेश दिया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस जघन्य अपराध में शामिल सभी चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया ।
आम जन-मानस से अनुरोध है कि अफवाओं पर ध्यान नहीं दें और विधि व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। उक्त कांड में गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
*बेतिया पुलिस महिलाओं की सुरक्षा और लोक व्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट स्तर प्राप्त करने हेतु प्रतिबद्ध है*।