पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी और भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई भाई पटेल की तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर मनाई गई जयंती

हाउस न्यूज एजेंसी 2ता. अवनीश श्रीवास्तव मोतिहारी l जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय कांग्रेस आश्रम बंजरिया पंडाल मोतिहारी में जिलाध्यक्ष ई० शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय के अध्यक्षता में शक्ति, संकल्प और सशक्त नेतृत्व की मिसाल, देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व० इंदिरा गांधी जी की पुण्य तिथि एवं ‘लौह पुरुष’ व भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की तैलचीत्र पर पुष्पांजलि कर जयंती मनाई गई। इस जयंती समारोह पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, कुशल नेतृत्व, अद्वितीय कार्यशैली और दूरदर्शिता से मजबूत और प्रगतिशील भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली भारत की पहली महिला प्रधान मंत्री और हमारी आदर्श इंदिरा गांधी को उनके बलिदान दिवस रूप में मनाते हैं।आइए हम यह कभी न भूलें कि 39 साल पहले इसी दिन उन्होंने भारत की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था।”
उन्होंने कहा, “भारत के हर एक हिस्से, हर समुदाय और हर व्यक्ति ने उनके कार्यकाल के लाभों को महसूस किया और सामाजिक कल्याण, राष्ट्रीय सुरक्षा और भारत की प्रगति पर उनकी विरासत आने वाली कई पीढ़ियों के लिए समय की कसौटी पर खरी उतरेगी।”हमारा कर्तव्य है कि हम तय करें हमें भारत में भाइयों की तरह रहना है, चाहे कोई भी समुदाय हो, हिंदू, मुस्लिम, सिख, पारसी, ईसाई, हर किसी को समझना चाहिए कि यह हमारा देश है।पूरे देश को एकता और अखंडता के सूत्र में बांधने वाले भारत के लौह पुरुष, देश के पहले उपप्रधानमंत्री, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और हमारे प्रेरणा स्रोत सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर उन्हें शत् – शत् नमन ।इस मौके पर कांग्रेस पार्टी कि सदस्य सदरे आलम, सदस्य जिला परिषद् और प्रितम अग्रवाल, आमिर जावेद को युवा प्रदेश सचिव बनायें जाने पर जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस अंगवस्त्र देकर स्वागत किया।इस मौके पर कांग्रेस नेता प्रो० विजयशंकर पाण्डेय, मुमताज अहमद, अखिलेश्वर प्रसाद यादव उर्फ भाई जी, मुनमुन जयसवाल, टुन्नी सिंह, सतेन्द्र नाथ तिवारी, डॉ० कुमकुम सिन्हा, किरण कुशवाहा, माला ठाकुर, मुन्नी सहनी, बिट्टू यादव, आशीष रंजन, अजीत कुमार, रंजन शर्मा, मुक्तिनाथ ओझा, विनय उपाध्याय, प्रितम अग्रवाल, शेर आलम, ब्रजेन्द्र तिवारी , कमलेश पाण्डेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।