मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी बोकारो : सेक्टर 1 बी 4 तल्ला मैदान फिल्ड में बोरा बिछा कर बैठी बुजुर्ग महिला को कार ने रौंद्र दिया,कार चालक ब्रहमा कार सर्विस का मालिक है जो बोकारो से रांची तथा अन्य जगहो पर चलाने और गाडियों को चलवाने का काम करता है जिस कारण फिल्ड में आठ से दस गाडिया प्रतिदिन लगा रहता है। लोगो ने बताया की अपनी गाडी को फिल्ड में घुमाकर गाडी लगाने को लेकर बैठी महिला को अपने चपेट में ले लिया महिला कार के निचे ही छटपटाती रही मामला उस समय खुला जब बुजुर्ग महिला के साथ पास के ही रहने वाली एक और महिला बैठी हुई थी जो कुछ मिनट पहले ही वहा से उठ कर अपने घर जा रही थी की यह घटना हो गई तब महिला ने ही अचानक देखा की वह महिला नही है और वह पर कार लग गई है तब महिला ने हल्ला करना शुरू किया जिसके बाद कार हटाई गई तो महिला पुरी तरह लहुलुहान थी आनन फानन में दुसरी गाडी में डाल महिला को बोकारो जेनरल अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है की बुजुर्ग दंपति दोनो अकेले ही यहा रहते है तथा पुत्र रांची रहते है तथा उस समय महिला के पति भी घर पर नही थे। बुजुर्ग महिला मौके पर ही दम तोड चुकी थी तथा सर फटने के कारण वहा फैल चुके ब्लड साक्ष्य को भी धूल मट्टी डालकर मिटाने की कोशिश की गई यह घटना करीब 8 :30 बजे की बताई जा रही है। तथा वहा लगे सभी वाहनों को वाहन मालिक ने हटा दिया तथा मौके से वह फरार हो गया। अगल- बगल के लोगो ने उसके परिजनों को सुचना दे दी है। बताया जा रहा है की पहले भी वाहन सर्विस मालिक ने लापरवाही से कार चलाते हुए दो तीन लोगो को घायल किया है तथा वह शराब के नशे में धुत्त रहता है।