गांव मे उल्टी दस्त से बीमार की खबर को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान, मुख्य चिकित्साधिकारी को किये निर्देशित

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-जिलाधिकारी बी एन सिंह ने मन्ठहवा गांव के गिरियाटोला में कई लोग उल्टी-दस्त से बीमार की खबर को संज्ञान में लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अश्वनी कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल मौके पर पहुंचकर बीमार लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें एवं प्रकरण की जॉच आख्या भी उपलब्ध करायें।
उक्त मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बीमार लोगों को स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी ली और उन्हें समुचित ईलाज की सुविधा उपलब्ध करायी गयी, मुख्य चिकित्साधिकारी ने उक्त प्रकरण में अवगत कराया है कि रात्रि में निन्दला मौर्या, ए०एन०एम०, उप केन्द्र-सिल्थम ब्लाक-चतरा, सोनभद्र द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, चतरा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० शुभम त्रिपाठी को सूचित किया गया कि गिरियाटोला, मन्ठहवा में कई लोग उल्टी दस्त से बीमार है। उक्त सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मेडिकल टीम को उक्त ग्राम में भेजा गया तथा स्वयं उक्त ग्राम का निरीक्षण किया गया तथा ग्राम में कैम्प लगवाकर निरोधात्मक कार्यवाही की गयी।
उक्त ग्राम में कुल उल्टी-दस्त से 13 व्यक्ति बीमार हुए थे, जिमसें 06 व्यक्ति कों एम्बुलेंस द्वारा भर्ती कराया गया तथा 01 व्यक्ति की मृत्यु हुई है। उक्त ग्राम के निवासी संतोष कुमार पासवान द्वारा बताया गया कि 20 मई,2025 को ग्राम में सामूहिक भोज किया गया था, जिसमें सभी सम्मिलित हुए थे, कुछ लोगो ने बासी भोजन किया था, विनय पुत्र राम दुलारे की मृत्यु घर पर ही हुई थी, मृत्यु का स्पष्ट कारण प्राप्त नही है।